Mukhda Mere Waris Ka Lyrics | मुखड़ा मेरे वारिस का

Mukhda Mere Waris Ka Lyrics

मुखड़ा मेरे वारिस का

 

वो मसरूफ़-ए-करम हैं आज भी बिगड़ी बनाने में
वली ऐसा नहीं देखा कोई हमने ज़माने में
कोई वारिस के दर से आज तक खाली नहीं आता
सुकून-ए-ज़िन्दगी मिलता है उनके आस्ताने में

 

अनवार-ए-मोह़म्मद है मुखड़ा मेरे वारिस का×२
ए मेरे वारिस का – मुखड़ा मेरे वारिस का
ए मौला मेरे वारिस – मुखड़ा मेरे वारिस का
ए मौला वारिस -मुखड़ा मेरे वारिस का
ए क़ुर्बां के प्यारे – मुखड़ा मेरे वारिस का
ए वारिस पिया का – मुखड़ा मेरे वारिस का

 

अनवार-ए-मोह़म्मद है मुखड़ा मेरे वारिस का×३
हां वारिस, मुखड़ा मेरे वारिस का×२

अनवार-ए-मोह़म्मद है मुखड़ा मेरे वारिस का
आईना-ए-रहमत है जल्वा मेरे वारिस का
ए मेरे वारिस का, जल्वा मेरे वारिस का
ए वारिस पिया का, जल्वा मेरे वारिस का
ए क़ुर्बां के प्यारे, जल्वा मेरे वारिस का
ए मौला वारिस का, जल्वा मेरे वारिस का
ए वारिस पिया का, जल्वा मेरे वारिस का

आईना-ए-रहमत है जल्वा मेरे वारिस का
अनवार-ए-मोह़म्मद है मुखड़ा मेरे वारिस का
(अनवार-ए-मोह़म्मद है मुखड़ा मेरे वारिस का)
(आईना-ए-रह़मत है जल्वा मेरे वारिस का)

ए मेरे वारिस का, जल्वा मेरे वारिस का
ए मौला वारिस का, जल्वा मेरे वारिस का
ए दाता वारिस का, जल्वा मेरे वारिस का
ए क़ुर्बां के प्यारे, जल्वा मेरे वारिस का
ए मौला वारिस का, जल्वा मेरे वारिस का
ए दाता वारिस का, जल्वा मेरे वारिस का
आईना-ए-रहमत है जल्वा मेरे वारिस का

 

मुर्दे भी किए ज़िन्दा झोली भी भरी सबकी
हो सबकी, झोली भी भरी सबकी

मुर्दे भी किए ज़िन्दा झोली भी भरी सबकी
दुनिया की ज़ुबां पर है चर्चा मेरे वारिस का
ए वारिस पिया का-चर्चा मेरे वारिस का
ए वारिस पिया का-चर्चा मेरे वारिस का
ए दाता वारिस का-चर्चा मेरे वारिस का
मौला वारिस का-चर्चा मेरे वारिस का
ए दाता वारिस का चर्चा मेरे वारिस का
ए कुर्बां के प्यारे – चर्चा मेरे वारिस का
ए दाता वारिस का-चर्चा मेरे वारिस का
ए मौला वारिस का-चर्चा मेरे वारिस का
दुनिया की ज़ुबां पर है चर्चा मेरे वारिस का

मुर्दे भी किए ज़िन्दा झोली भी भरी सबकी
हो सबकी – झोली भी भरी सबकी
(मुर्दे भी किए ज़िन्दा झोली भी भरी सबकी)
(दुनिया की जुबां पर है चर्चा मेरे वारिस का)

ए मेरे वारिस का, चर्चा मेरे वारिस का
ए दाता वारिस का, चर्चा मेरे वारिस का
ए मौला वारिस का-चर्चा मेरे वारिस का

दुनिया की जुबां पर है चर्चा मेरे वारिस का

 

मोहताज-ए-करम उसको देखा ना ज़माने में

जिस शख़्स को मिल जाए सदक़ा मेरे वारिस का
ए मेरे वारिस का – सदक़ा मेरे वारिस का
ए मेरे वारिस का – सदक़ा मेरे वारिस का
ए दाता वारिस का – सदक़ा मेरे वारिस का
मौला वारिस का, रौज़ा मेरे वारिस का
ए दाता वारिस का, सदक़ा मेरे वारिस का
ए मौला वारिस का, सदक़ा मेरे वारिस का

 

ये बात हक़ीक़त है दुनिया के लिए अब अभी
पैग़ाम-ए-मोहब्बत है रौज़ा मेरे वारिस का
ए मेरे वारिस का – रौज़ा मेरे वारिस का
ए दाता वारिस का – रौज़ा मेरे वारिस का
ए मौला वारिस का – रौज़ा मेरे वारिस का
ए दाता वारिस का – रौज़ा मेरे वारिस का
ए कुर्बां के प्यारे – रौज़ा मेरे वारिस का
पैग़ाम-ए-मोहब्बत है रौज़ा मेरे वारिस का

 

ये बात हक़ीक़त है दुनिया के लिए अब अभी
पैग़ाम-ए-मोहब्बत है रौज़ा मेरे वारिस का
ए मेरे वारिस का – रौज़ा मेरे वारिस का
ए दाता वारिस का – रौज़ा मेरे वारिस का
ए मौला वारिस का – रौज़ा मेरे वारिस का
ए दाता वारिस का – रौज़ा मेरे वारिस का
ए कुर्बां के प्यारे – रौज़ा मेरे वारिस का
पैग़ाम-ए-मोहब्बत है रौज़ा मेरे वारिस का

 

वो आले मोहम्मद हैं वो हसनी हुसैनी हैं
हुसैनी, वो हसनी हुसैनी हैं

वो आले मोहम्मद हैं वो हसनी हुसैनी हैं
सरकार का है रौज़ा क़ाबा मेरे वारिस का
ए मेरे वारिस का – क़ाबा मेरे वारिस का
ए दाता वारिस का – क़ाबा मेरे वारिस का
ए मौला वारिस का – क़ाबा मेरे वारिस का
ए कुर्बां के प्यारे – क़ाबा मेरे वारिस का
ए मौला वारिस का – क़ाबा मेरे वारिस का
सरकार का है रौज़ा क़ाबा मेरे वारिस का

वो आले मोहम्मद हैं वो हसनी हुसैनी हैं
हसनी, वो हसनी हुसैनी हैं

वो आले मोहम्मद हैं वो हसनी हुसैनी हैं
सरकार का है रौज़ा क़ाबा मेरे वारिस का
ए मेरे वारिस का – क़ाबा मेरे वारिस का
ए दाता वारिस का – क़ाबा मेरे वारिस का
ए मौला वारिस का – क़ाबा मेरे वारिस का
ए कुर्बां के प्यारे – क़ाबा मेरे वारिस का
ए मौला वारिस का – क़ाबा मेरे वारिस का
सरकार का है रौज़ा क़ाबा मेरे वारिस का

 

इक पल में जमाने की तक़दीर बदलते हैं
बदलते, तक़दीर बदलते हैं

इक पल में ज़माने की तक़दीर बदलते हैं
मालूम नहीं तुमको दर्जा मेरे वारिस का
ए मेरे वारिस का – दर्जा मेरे वारिस का
ए दाता वारिस का – दर्जा मेरे वारिस का
ए अल्लाह वारिस का – दर्जा मेरे वारिस का
ए मौला वारिस का – दर्जा मेरे वारिस का
ए कुर्बां के प्यारे – दर्जा मेरे वारिस का
ए मौला वारिस का – दर्जा मेरे वारिस का
मालूम नहीं तुमको दर्जा मेरे वारिस का

 

तुम देख नहीं सकते उन जल्वों की ताबानी
उठ जाए अगर रुख़ से पर्दा मेरे वारिस का
ए मेरे वारिस का – पर्दा मेरे वारिस का
ए दाता वारिस का – पर्दा मेरे वारिस का
ए अल्लाह वारिस का – पर्दा मेरे वारिस का
ए मौला वारिस का – पर्दा मेरे वारिस का
ए कुर्बां के प्यारे – पर्दा मेरे वारिस का
ए मौला वारिस का – पर्दा मेरे वारिस का
उठ जाए अगर रुख़ से पर्दा मेरे वारिस का

तुम देख नहीं सकते उन जल्वों की ताबानी
ताबानी, उन जल्वों की ताबानी

 

उठ जाए अगर रुख़ से पर्दा मेरे वारिस का
ए मेरे वारिस का – पर्दा मेरे वारिस का
ए दाता वारिस का – पर्दा मेरे वारिस का
ए अल्लाह वारिस का – पर्दा मेरे वारिस का
ए मौला वारिस का – पर्दा मेरे वारिस का
ए कुर्बां के प्यारे – पर्दा मेरे वारिस का
ए मौला वारिस का – पर्दा मेरे वारिस का
उठ जाए अगर रुख़ से पर्दा मेरे वारिस का

तुम देख नहीं सकते उन जल्वों की ताबानी
उठ जाए अगर रुख़ से पर्दा मेरे वारिस का
ए मेरे वारिस का – पर्दा मेरे वारिस का
ए दाता वारिस का – पर्दा मेरे वारिस का
ए अल्लाह वारिस का – पर्दा मेरे वारिस का
ए मौला वारिस का – पर्दा मेरे वारिस का
ए कुर्बां के प्यारे – पर्दा मेरे वारिस का
ए मौला वारिस का – पर्दा मेरे वारिस का
उठ जाए अगर रुख़ से पर्दा मेरे वारिस का

 

एहराम की अज़मत को कुछ लोग समझते हैं
समझते, कुछ लोग समझते हैं

एहराम से मिलता है रस्ता मेरे वारिस का
ए मेरे वारिस का – रस्ता मेरे वारिस का
ए दाता वारिस का – रस्ता मेरे वारिस का
ए अल्लाह वारिस का – पर्दा मेरे वारिस का
ए मौला वारिस का – रस्ता मेरे वारिस का
ए कुर्बां के प्यारे – रस्ता मेरे वारिस का
ए मौला वारिस का – रस्ता मेरे वारिस का
एहराम से मिलता है रस्ता मेरे वारिस का

एहराम की अज़मत को कुछ लोग समझते हैं
समझते, कुछ लोग समझते हैं

एहराम की अज़मत को कुछ लोग समझते हैं
एहराम से मिलता है रस्ता मेरे वारिस का
एहराम से मिलता है रस्ता मेरे वारिस का
ए मेरे वारिस का – रस्ता मेरे वारिस का
ए दाता वारिस का – रस्ता मेरे वारिस का
ए अल्लाह वारिस का – पर्दा मेरे वारिस का
ए मौला वारिस का – रस्ता मेरे वारिस का
ए कुर्बां के प्यारे – रस्ता मेरे वारिस का
ए मौला वारिस का – रस्ता मेरे वारिस का
एहराम से मिलता है रस्ता मेरे वारिस का

 

कामिल है यक़ीं मुझको दावे से मैं कहता हूं
बख़्शिश का सहारा है जल्वा मेरे वारिस का
ए मेरे वारिस का – जल्वा मेरे वारिस का
ए दाता वारिस का जल्वा मेरे वारिस का
ए अल्लाह वारिस का – जल्वा मेरे वारिस का
ए मौला वारिस का – जल्वा मेरे वारिस का
ए कुर्बां के प्यारे – जल्वा मेरे वारिस का
ए मौला वारिस का – जल्वा मेरे वारिस का
बख्शिश का सहारा है जल्वा मेरे वारिस का

वो आले मोहम्मद हैं वो हसनी हुसैनी हैं
हुसैनी, वो हसनी हुसैनी हैं

वो आले मोहम्मद हैं वो हसनी हुसैनी हैं
सरकार का है रौज़ा क़ाबा मेरे वारिस का
ए मेरे वारिस का – क़ाबा मेरे वारिस का
ए दाता वारिस का – क़ाबा मेरे वारिस का
ए मौला वारिस का – क़ाबा मेरे वारिस का
ए कुर्बां के प्यारे – क़ाबा मेरे वारिस का
ए मौला वारिस का – क़ाबा मेरे वारिस का
सरकार का है रौज़ा क़ाबा मेरे वारिस का

 

अनवार-ए-मोह़म्मद है मुखड़ा मेरे वारिस का×३
हां वारिस, मुखड़ा मेरे वारिस का

अनवार-ए-मोह़म्मद है मुखड़ा मेरे वारिस का
आईना-ए-रहमत है जल्वा मेरे वारिस का
ए मेरे वारिस का, जल्वा मेरे वारिस का
ए वारिस पिया का, जल्वा मेरे वारिस का
ए क़ुर्बां के प्यारे, जल्वा मेरे वारिस का
ए मौला वारिस का, जल्वा मेरे वारिस का
ए वारिस पिया का, जल्वा मेरे वारिस का
आईना-ए-रहमत है जल्वा मेरे वारिस का

 

एहराम की अज़मत को कुछ लोग समझते हैं
समझते, कुछ लोग समझते हैं
एहराम की अज़मत को कुछ लोग समझते हैं
एहराम से मिलता है रस्ता मेरे वारिस का

ए मेरे वारिस का – रस्ता मेरे वारिस का
ए दाता वारिस का – रस्ता मेरे वारिस का
ए अल्लाह वारिस का – पर्दा मेरे वारिस का
ए मौला वारिस का – रस्ता मेरे वारिस का
ए कुर्बां के प्यारे – रस्ता मेरे वारिस का
ए मौला वारिस का – रस्ता मेरे वारिस का

 

Qawwal: Moin Nizami
Lyrics: Kamil Mahobvi

 

Mukhda Mere Waris Ka Qawwali Lyrics Hindi

Mukhda Mere Waris Ka Manqabat Waris Pak

Mukhda Mere Waris Ka By Moin Nizami

Mukhda Mere Waris Ka Lyrics By Moin Nizami


Our Pages


Naat-E-Paak         

Manqabat Ghaus e Azam

Rabiul Awwal Se Mutalliq Kalam

Manqabat Ghareeb Nawaaz

Qawwali         

Shayar

Naat Khwan:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *