मुझे तो मस्त किया मेरे ताज वाले ने Lyrics

मुझे तो मस्त किया मेरे ताज वाले ने Lyrics – Rais Anis Sabri

अली के लाल ने ग़ौसुल वरा के पाले ने
मुझे तो मस्त किया मेरे ताज वाले ने

 

ये ऐसी मस्ती है जिसका कोई जवाब नहीं
ये एक ज़िन्दा हक़ीक़त है कोई ख़्वाब नहीं
नज़र भी मस्त हुई दिल भी मेरा मस्त हुआ
ख़ुदा परस्त जो बन्दा था मैय परस्त हुआ
मेरी निगाह में मस्ती कर रंग छाया है
बड़े नसीब से मैंने ये फै़ज़ पाया है
ये कह रही है ज़माने से बेख़ुदी मेरी
नशे में चूर हुई है ये ज़िन्दगी मेरी

नशे में चूर हुई है ये ज़िन्दगी मेरी
नशे में चूर हुई है ये ज़िन्दगी मेरी

 

मेरी निगाह पे मस्ती का रंग छाया है
बड़े नसीब से मैंने ये फै़ज़ पाया है
ये कह रही है ज़माने से बेखुदी मेरी

नशे में चूर हुई है ये ज़िन्दगी मेरी
नशे में चूर हुई है ये ज़िन्दगी मेरी

 

किया जहान से बेगाना इक प्याले ने
मुझे तो मस्त किया दाता ताज वाले ने
हो.. ताज वाले ने

 

(मैं तो मोहताज ए करम हूं मेरी क्या औक़ात है
आप तो आक़ा हैं मेरे आपकी क्या बात है!
मा-बदौलत जिस की इतराता फिरूं मैं जा-बजा
ये मेरा अंदाज़ ए शाहाना तेरी ख़ैरात है!
आज बज़्म ए नौशाही में सब गुनह धुल जाएंगे
फर्श से अर्श ए बरीं तक नूर की बरसात है!)

 

नज़र मिली तो तबीयत मचल गई मेरी
ज़रा सी देर में दुनिया बदल गई मेरी
निगाह बहकी थी लेकिन संभल गई मेरी
जो इससे पहले थी दुनिया वो जल गई मेरी
हसीं ख़याल दिया दिलरुबा निगाह मिली
के बेपनाह थी हस्ती इसे पनाह मिली
के बेपनाह थी हस्ती इसे पनाह मिली

 

कुछ ऐसा नूर मेरी ज़िन्दगी में डाल दिया
नबी का दीन मिला और ख़ुदा की राह मिली
नबी का दीन मिला और ख़ुदा की राह मिली

दिलो निगाह को रौशन किया उजाले ने…
मुझे तो मस्त किया दाता ताज वाले ने
हो.. ताज वाले ने

 

नबी की आंख के तारे हैं मेरे ताजुद्दीन
अली के राज दुलारे हैं मेरे ताजुद्दीन
हसन हुसैन के प्यारे हैं मेरे ताजुद्दीन
दुखी दिलों के सहारे हैं मेरे ताजुद्दीन
करम से अपने बनाया है मोहतरम मुझको
मजाल क्या है के छेड़े कोई अलम मुझको!
के अब सताती नहीं फ़िक्र ओ पेशो ग़म मुझको
के अब रुलाते नहीं ज़िन्दगी के ग़म मुझको

ख़िरद से कर दिया बेगाना इस निराले ने…
मुझे तो मस्त किया दाता ताज वाले ने
हो.. ताज वाले ने

 

Qawwal: Rais Anis Sabri

Rais Anis Sabri Ki beautiful Qawwali Mujhe To Mast Kiya Mere Taj Wale Ne

Khwaja Tum Bin Jiya Jaye Na Lyrics


Our Pages


Naat-E-Paak         

Manqabat Ghaus e Azam

Manqabat Ghareeb Nawaaz

         Qawwali         

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *