ख़्वाजा तोरे द्वारे बजे शहनाई लिरिक्स

ख़्वाजा तोरे द्वारे बजे शहनाई कव्वाली साबरी ब्रदर्स लिरिक्स

Khwaja Tore Dware Baje Shahnai Qawwali by Sabri Brothers Lyrics in Hindi

कव्वाली: साबरी ब्रदर्स
शायर: इशरत व बेदम वारसी

ख़्वाजा तोरे द्वारे बजे शहनाई कव्वाली साबरी ब्रदर्स लिरिक्स
ख़्वाजा तोरे द्वारे बाजे शहनाई

Click Here For Lyrics in English

आ ..
वो की है जिसपे करम की नज़र ग़रीबनवाज़
बसा है उसके मुक़द्दर का घर ग़रीबनवाज़

हमें वो दिन भी दिखा दीजिए..
हमें वो दिन भी दिखा दीजिए मेरे ख़्वाजा
इधर ग़रीब खाड़े हों उधर ग़रीब नवाज

 

सजीं तोरी गलियां, साजी अंगनाई
सजीं तोरी गलियां, साजी अंगनाई

आ …
सजीं तोरी गा गलियां, साजी अंगनाई

ख़्वाजा तोरे द्वारे बजे शहनाई

ख़्वाजा तोरे द्वारे बजे शहनाई
ख़्वाजा तोरे द्वारे बाजे शहनाई

 

करुं क्या बयां मैं तेरी शान ख़्वाजा
करुं क्या बयां मैं तेरी शान ख़्वाजा

हैं कौनो मकां तुम पे कुर्बान ख़्वाजा
हैं कौनो मकां तुम पे कुर्बान ख़्वाजा

मदीने का है नूर रौज़े पे तेरे
मदीने का है नूर रौज़े पे तेरे

करम के लगे हैं तेरे दर पे डेरे
करम के लगे हैं तेरे दर पे डेरे

मोअ़त्तर हैं पुर-नूर मेहराबो मिम्बर
मोअ़त्तर हैं पुर-नूर मेहराबो मिम्बर

सलामी मलायक भी देते है दर पर
सलामी मलायक भी देते है दर पर

ख़ज़ाने तेरे दर पे हैं रहमतों के
ख़ज़ाने तेरे दर पे हैं रहमतों के

खिले हैं हर इक सू चमन बरकतों के
खिले हैं हर इक सू चमन बरकतों के

 

किए सर को ख़म है खु़दा की खु़दाई
किए सर को ख़म है खु़दा की खु़दाई

आ …
किए सर को ख़म है खु़दा की खु़दाई

ख़्वाजा तोरे द्वारे बजे शहनाई
ख़्वाजा तोरे द्वारे बजे शहनाई
ख़्वाजा तोरे द्वारे बाजे शहनाई

 

तेरे धौंले गुम्बद पे सब की नज़र है
तेरे धौंले गुम्बद पे सब की नज़र है

नज़र सब की ख़्वाजा दरे पाक है
नज़र सब की ख़्वाजा दरे पाक है

अदब और अकी़दत से कोई खड़ा है
अदब और अकीदत से कोई खड़ा है

कोई अपना दामन पसारे पड़ा है
कोई अपना दामन पसारे पड़ा है

चढ़ाते हैं रौज़े पे दीवाने चदर
चढ़ाते हैं रौज़े पे दीवाने चदर

 

नूरे-नज़र-ए अहमद-ए मुख़्तार की चादर
नूरे-नज़र-ए अहमद-ए मुख़्तार की चादर

नूरे-नज़र-ए अहमद-ए मुख़्तार की चादर
नूरे-नज़र-ए अहमद-ए मुख़्तार की चादर

लख़्ते जिगर-ए है़दर-ए क़र्रार की चादर
लख़्ते जिगर-ए है़दर-ए क़र्रार की चादर

 

ख़ुशी से क्यूंकर न रक्खें अपने सरों पर
ख़ुशी से क्यूंकर न रक्खें अपने सरों पर

है पंजतन-ए पाक के दिलदार की चादर
है पंजतन-ए पाक के दिलदार की चादर

सरकार नवाज़ें तो नवाज़िश ए करम है
सरकार नवाज़ें तो नवाज़िश ए करम है
सरकार नवाज़ें

मेरे सरकार नवाज़ें
मेरे सरकार नवाज़ें

सरकार नवाज़ें तो नवाज़िश ए करम है
हम लाए हैं सरकार में, सरकार की चादर

हम लाए हैं सरकार में, सरकार की चादर
हम लाए हैं सरकार में, सरकार की चादर

जब-जब दरे ख़्वाजा पे रसायी हुई बेदम
जब-जब दरे ख़्वाजा पे रसायी हुई बेदम

गुलहाए सुख़न गूंध के तैयार की चादर
गुलहाए सुख़न गूंध के तैयार की चादर

 

चढ़ाते हैं रौज़े पे दीवाने चादर
चढ़ाते हैं रौज़े पे दीवाने चादर

सभी खा रहे हैं तेरे दर का लंगर
सभी खा रहे हैं तेरे दर का लंगर

हर इक आने वाला है देता सलामी
हर इक आने वाला है देता सलामी

है दरकार हर इक को तेरी गु़लामी
है दरकार हर इक को तेरी गु़लामी

 

मुनव्वर फज़ा दर की है जगमगायी
मुनव्वर फज़ा दर की है जगमगायी
आ ….
मुनव्वर फज़ा दर की है जगमगायी

ख़्वाजा तोरे द्वारे बजे शहनाई
ख़्वाजा तोरे द्वारे बजे शहनाई
ख़्वाजा तोरे द्वारे बाजे शहनाई

 

तसव्वुर में हर पल है दरबार तेरा
तसव्वुर में हर पल है दरबार तेरा

हर इक दिल को है शौके दीदार तेरा
हर इक दिल को है शौके दीदार तेरा

खु़दा और नबी के हो तुम ही दुलारे
खु़दा और नबी के हो तुम ही दुलारे

तुम्हीं जाने ज़हरा हो हैदर के प्यारे
तुम्हीं जाने ज़हरा हो हैदर के प्यारे

फ़िदा तुम पे हैं सब वली-ओ क़लंदर
फ़िदा तुम पे हैं सब वली-ओ क़लंदर

खु़दा के वली तुम हो उस्मां के दिलवर
खु़दा के वली तुम हो उस्मां के दिलवर

 

तेरे दर की नौबत पे सब झूमते हैं …
तेरे दर की नौबत पे सब झूमते हैं
तेरे दर की नौबत पे सब झूमते हैं

अकी़दत से रौजे़ को सब चूमते हैं
अकी़दत से रौजे़ को सब चूमते हैं

 

मुरादें तेरे दर से सब ने हैं पायीं
मुरादें तेरे दर से सब ने हैं पायीं
आ …
मुरादें तेरे दर से सब ने हैं पायीं

 

ख़्वाजा तोरे द्वारे बजे शहनाई
ख़्वाजा तोरे द्वारे बजे शहनाई
ख़्वाजा तोरे द्वारे बाजे शहनाई

 

अजब है तेरे उर्स का ख़्वाजा मंज़र
अजब है तेरे उर्स का ख़्वाजा मंज़र

मालायक वली ग़ुस्ल देते हैं मिलकर
मालायक वली ग़ुस्ल देते हैं मिलकर

कु़तब और क़लंदर हैं चंदन लगाते
कु़तब और क़लंदर हैं चंदन लगाते

शहंशाह-ओ खु़द्दाम चादर चढ़ाते
शहंशाह-ओ खु़द्दाम चादर चढ़ाते

 

ओढ़ौ ना चादरिया मैं लाई तोरे कारना
ओढ़ौ ना चादरिया मैं लाई तोरे कारना

ओढ़ौ ना चादरिया हम लाए तोरे कारना
ओढ़ौ ना चादरिया हम लाए तोरे कारना

 

प्रेम के रंग में रंग कर लायी नेहा इतर बसाय के
प्रेम के रंग में रंग कर लायी नेहा इतर बसाय के

प्रेम के रंग में, ख्वाजा जी
प्रेम के राग में, ख्वाजा

देखो जी
प्रेम के रंग में रंग कर लायी नेहा इतर बसाया के
प्रेम के रंग में रंग कर लायी नेहा इतर बसाया के

चंद्र बदन गोरे बदना पर
चंद्र बदन गोरे बदना पर

चन्द्र बदन गोरे बदना पर ओढ़ौ मोरे साजना

 

ओढ़ौ ना चादरिया हम लाए तोरे कारना
ओढ़ौ ना चादरिया हम लाए तोरे कारना

ओढ़ौ ना चादरिया हम लाए तोरे कारना
ओढ़ौ ना चादरिया हम लाए तोरे कारना

 

शहंशाह-ओ खु़द्दाम चादर चढ़ाते
शहंशाह-ओ खु़द्दाम चादर चढ़ाते

तेरा सेहरा सब औलिया ने सजाया
तेरा सेहरा सब औलिया ने सजाया

तुम्हें हिंद का ख़्वाजा दूल्हा बनाया
तुम्हें हिंद का ख़्वाजा दूल्हा बनाया

 

इस दूल्हा की आयी सवारी
इस दूल्हा की आयी सवारी

इस दूल्हा पे दुनिया वारी
इस दूल्हा पे दुनिया वारी

साबरी चिश्ती जायेँ बलिहारी
साबरी चिश्ती जायेँ बलिहारी

इस दूल्हा के नबी बराती
इस दूल्हा के नबी बराती

इस दूल्हा के अ़ली बराती
इस दूल्हा के अ़ली बाराती

अली बाराती वली बराती
अ़ली बराती वली बराती

ख़्वाजा उस्मां मेहंदी लाए
ख़्वाजा उस्मां मेहंदी लाए

ख़्वाजा कु़तब हैं झडा उठाए
ख़्वाजा कु़तब हैं झडा उठाए

बाबा फ़रीद भी बज्द आए
बाबा फ़रीद भी बज्द आए

निजा़मुद्दीन और साबिर गाएं

 

दूल्हा बना आज की रात है
ख़्वाजा, दूल्हा बना आज की रात है

ओ हो
ख़्वाजा, दूल्हा बना आज की रात है
अज ख़्वाजा दूल्हा बना … आज

आज की रात है
ख़्वाजा, दूल्हा बना आज की रात है
ख़्वाजा, दूल्हा बना आज की रात है

 

आ …
तुझे हिंद का ख़्वाजा दूल्हा बनाया
तुझे हिंद का ख़्वाजा दूल्हा बनाया

ए .. हाए…
तेरे उर्स की …
तेरे उर्स की है ख़ुशी ला-मकाँ तक
तेरे उर्स की है ख़ुशी ला-मकाँ तक

हो इशरत बयाँ शाने ख़्वाजा कहां तक
हो इशरत बयाँ शाने ख़्वाजा कहां तक

 

ख़ुदा और नबी तक है इनकी रसायी
ख़ुदा और नबी तक है इनकी रसायी
आ …
ख़ुदा और नबी तक है इनकी रसायी

ख़्वाजा तोरे द्वारे बजे शहनाई
ख़्वाजा तोरे द्वारे बजे शहनाई
ख़्वाजा तोरे द्वारे बाजे शहनाई

 

सजीं तोरी गलियां सजी अंगनाई
सजीं तोरी गलियां सजी अंगनाई

ख़्वाजा तोरे द्वारे बाजे शहनाई
ख़्वाजा तोरे द्वारे बाजे शहनाई

ख़्वाजा तोरे द्वारे बाजे शहनाई
ख़्वाजा तोरे द्वारे बाजे शहनाई

 

बजे शहनाई, बजे शहनाई, बजे शहनाई,
ख़्वाजा तोरे द्वारे बजे शहनाई
ख़्वाजा तोरे द्वारे बजे शहनाई

ख़्वाजा तोरे द्वारे बजे शहनाई
ख़्वाजा तोरे द्वारे बजे शहनाई

More Manqabat Ghareeb Nawaz

  • Comment में राय दीजिए
  • Share कीजिए

Hindi And English lyrics

Qawwali |

Sabri Brothers | Nusrat Fateh Ali Khan | Rahat Fateh Ali Khan | Iqbal Afzal Sabri | Aziz Miyañ Ghous Muhammad Nasir

Naat-E-Paak|

Khalid Mahmud ‘Khalid’ Allama Saim Chishti  | Bedam Warsi | Ajmal Sultanpuri Naat  | Ala Hazrat Naat | Akhtar Raza Khan| Raaz Ilaahabadi | Muhammad Ilyas Attari | Sayyad Nazmi Miyan

Khwaja tohre dware baje Shahnayi lyrics in Hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *