बेवफ़ा तेरा यूं मुस्कुराना
Be wafa Tera Yun Muskurana Lyrics
For English lyrics Click Here
बेवफ़ा तेरा यूं मुस्कुराना
Be wafa Tera Yun Muskurana Lyrics in hindi
मुझसे टकरा गए वो बाद मुद्दत के
और पहले के जैसे नशा छा गया
जिसको दफ़ना के रख्खा था दिल में कहीं
फिर मेरे सामने वो समा छा गया
आंख तिरछी हुई लब हिले इस त़रह
खुदबखुद मेरे होंठों पे शेर आ गया
बेवफ़ा तेरा यूं मुस्कुराना
जैसे कुछ भी हुआ ही नहीं है
जख़्म जो तूने मुझको दिये हैं
दर्द अब तक गया ही नहीं है
तेरी तस्वीर मैंने जला दी
अपनी तक़दीर खुद ही मिटा दी
तू मुझे जब कभी याद आया
दिल ने सौ सौ दफा बद्दुआ दी
ख़्वाब से भी तुझे बेदखल कर दिया
छोड़ कर मैं तुझे बड़ी दूर आ गया
बेवफा होंगे लाखों हज़ारों
कोई कमज़र्फ तुझसा नहीं है
दिल को अब मेरे होश आ गया है
पहले जैसा शराबी नहीं है
बेवफ़ा तेरा यूं मुस्कुराना
जैसे कुछ भी हुआ ही नहीं है
मोहब्बत के तराज़ू में वफा कमज़ोर थी तेरी
अंधेरों से तुम्हारे बच सकी न रौशनी मेरी
जिसे माना खुदा मैंने उसी ने दिल मेरा तोड़ा
मुझे धोखा दिया ऐसा कहीं का भी नहीं छोड़ा
फिर कभी ना किसी से लगाऊंगा दिल
यह सबक मुझ को लूटने के बाद आ गया
बेवफा मेरा कातिल है तू यह
तुझको अब तक पता ही नहीं है
यह भी सच है कि यह बात मैंने
तुझको अब तक बताई नहीं है
बे-वफ़ा तेरा यूं मुस्कुराना जैसे
कुछ भी हुआ ही नहीं है
कभी कभी मोहब्बत में ऐसा होता है
कि सांसे चलती रहती हैं
पर वक्त ठहरा सा होता है
Bewafa Tera Yun Muskurana Song Details
Song: Bewafa Tera Yun Muskurana
Singer: JUBiN NAUTIYAL
Music: Meet Bros
Lyrics: Rashmi Virag