Ye Dunya Lyrics Hindi – Coke Studio
चेहरे बदलते जाएंगे
चलती जाएगी
चलती जाएगी
ये दुनिया..
रुकती है कहां किसी के भी लिए ..
चेहरे बदलते रहे ज़िन्दगी वैसे ही चलती रही
दुनिया बदलती है फ़ितरत
इसमें हमारी कोई ग़लती नहीं
पलती रही दिल में उदासी
अंधेरों से लेके रौशनी तक
ख़ामियों से खामोशियों तक
होश से लेके मदहोशियों तक
अफसोस नहीं के अफसाने लिक्खे
वो अफ़साने मवनियत ज़िन्दगी तक
ख़ुदा तू देता है बेहिसाब
मेरे दर्द में थोड़ी तो कमी कर
खिलें ना क्यूं यहां अब गुलाब
जो रही बाहर से कमी बस
क़िस्मत हमारे ही हाथ में है
उसपे इख़्तियार की कमी है बस
वो लोग भी गुज़र गए
वो घर भी जल चुके
वहां कुछ नहीं
वहां से अब गर्द उठे
ज़खम तो भरेंगे दोस्त
वक़्त की मरहम में शिफ़ा है
पर वक़्य बेरहम है दोस्त
वो कब किसी के लिए रुका है
झुके ना सर पहले ना हाथ हमारे बस यही दुआ है
कभी कभी आए सोच
जो हुआ है ठीक ही हुआ है
सबक़ से सबक़ जो मिलें हैं
सबक़ से अब मेरी सुलाह है
कोई नहीं है अगर तेरा
तो मेरी जान ख़ुदा है
चेहरे बदलते जाएंगे
चलती जाएगी
चलती जाएगी
ये दुनिया..
रुकती है कहां किसी के भी लिए
रुकती है कहां किसी के भी लिए ..
एक मिनट रुकी मेरा वेट कर
ओके दैन शफ़ी भाई टेक वन
कहा सुनी माफ़ कीजिएगा
शालीमार गार्डन में साढ़े पांच बजे
मेरे शूट के लिए हेयर एण्ड मेक-अप
जल्दी मेरे शेड्स ला
लेकिन पहले चेक कर दा पैरामीटर
गानों के बढ़ते बेसीबल्स
चेक पे बढ़ते डेसीमल्स
इटस इनक्रिडिबल !
मैं इस्मत जुगदाई
कैसे क़िस्मत खुल आई
आई थिंक अबाउट दैट
जीवन बारिसां दे वेदर दा