Maa Maa Hoti Hai Noha Lyrics | मां मां होती है

Maa Maa Hoti Hai Noha Lyrics
मां मां होती है

 

वक़्त नज़दीक़ था आख़िरी रात थी
ज़ख्मी ज़हरा ने फ़िज़्ज़ा को आवाज़ दी
आईं फ़िज़्ज़ा तो ज़हरा ने रो कर कहा
अब तुम्हारे हवाले है ये घर मेरा
तुमको मालूम है मेरा हाल ऐ बहन
मेरे बच्चों का रखना ख़्याल ऐ बहन

 

ये फ़िज़्ज़ा पुकारीं, बताएं ये बीबी ?
कमी कैसे मां की मैं पूरी करूंगी
मां…. मां होती है ×2

 

ऐ फ़िज़्ज़ा!
(वो देखते हैं तुमको तो मिलता है उनको चैन
अम्मा पुकारते हैं तुम्हें भी हसन-हुसैन)

मैं भूली नहीं आपका घर चलाना
वो इक वक़्त में दो फ़रीज़े निभाना
वो चक्की चलाना वो झूला झूलाना
कभी आपके बिन ना गुज़रा कोई दिन
मुझे अम्मां फ़िज़्ज़ा वो कहते हैं लेकिन
मां…. मां होती है ×

 

ऐ फ़िज़्ज़ा!
(आदत है लोरियों की मेरे दिल के चैन को
लोरी सुना के तुम भी सुलाना हुसैन को)

वो गोदी में लेकर उसे प्यार करना
वो कहना मेरे लाल सो जा हुसैना
वो आवाज़ सुनते ही बेटे का सोना
मैं जब उसको लोरी सुनाऊंगी बीबी
कहां से वो आवाज़ लाऊंगी बीबी
मां…. मां होती है ×2

 

ऐ फ़िज़्ज़ा!
(लगती बहुत है प्यास मेरे नूरे एंन को
उठ उठ के शब में पानी पिलाना हुसैन को)

हो प्यासा तो पानी पिलादूंगी बीबी
मैं खाना भी उसको खिलादूंगी बीबी
सवेरे मैं चेहरा धुला दूंगी बीबी
गले से लगाऊं, वो रुठे मनाऊं
मगर मां की खुशबू कहां से मैं लाऊं
मां…. मां होती है×2

 

ऐ फ़िज़्ज़ा!
(ज़ालिम ने दर गिरा के मेरी गोद उजाड़ कर
इक नस्ल खत्म की मेरे मोहसिन को मार कर)

ऐ बीबी वो दर जब उठाया था मैंने
शिकस्ता है पहलू ये देखा था मैंने
वो जब आपसे हाल पूछा था मैंने
ना ग़म पसलियों का न पहलू का सदमा
थी ये फ़िक्र मोहसिन ना मर जाए मेरा
मां…. मां होती है×2

 

ऐ फ़िज़्ज़ा!
(जब भी हसन के सामने जाती है फ़ातिमा
हाथों से अपने गाल छुपाती है फ़ातिमा)

कहा रो के फ़िज़्ज़ा ने ऐ शाहज़ादी
वो चुप चुप के रोता है ग़ुर्बत पे मां की
निशा उंगलियों के हैं चेहरे पे अब भी
जनाजे़ पे आके वो चेहरा जो देखे
मैं उस वक़्त उसको संभालूंगी कैसे
मां…. मां होती है×2

 

ऐ फ़िज़्ज़ा!
(बेपर्दा लाई जाएंगी बाज़ार बेटियां
मेरी तरहां से जाएंगी दरबार बेटियां)

उन्हें शामियों से बचा लूंगी बीबी
मैं हाथों को चादर बना लूंगी बीबी
उन्हें अपने पीछे छुपा लूंगी बीबी
खुले सर वो हाय! जो दरबार जाएं
चली आइएगा जो जै़नब बुलाए
मां…. मां होती है×2

 

(तस्वीह कर रही थी जो आवाज़ खो गई
थक कर ग़मों से फ़ातिमा खामोश हो गई)

जनाजे़ पे ज़हरा के देखा ये मंज़र
कहा जब ये शब्बीर ने मां से रो कर
ऐ अम्मां बोला बुला लो है बेचैन दिलबर
ये सुनकर कफ़न से उठे हाथ मां के
ये फ़िज़्ज़ा ने देखा तो बोलीं अली से
मां…. मां होती है×2

 

रज़ा और ज़ीशान कैसा समा था
वो जब शिम्र ने शह पे खंजर चलाया
पहुंच कर ये मक़तल में फ़िज़्ज़ा ने देखा
पिसर के सिरहाने कहा फ़ातिमा ने
लहद छोड़ आई हूं तुझको बचाने
मां…. मां होती है×2

 

Poet: Zeeshan Abidi
Noha Khwan: Syed Raza Abbas Zaidi

Ayyam e Fatmiyah Noha Lyrics

Maa Maa Hoti Hai Noha Lyrics


Related Post:

Suno Ae Parindo Lyrics By Safdar Kaleem

Sakina Sham Ke Zindaan Me So Gayi Baba Lyrics

आबिद को जहां ग़श आता है

ना रो मौला – Na Ro Mola Lyrics

चंद क़दमों से सकीना ने ये मन्ज़र देखा – Kazmi Brothers

कर्बला हो गई तैयार ख़ुदा ख़ैर करे – Nadeem Sarwar

अब्बास का परचम है – Farhan Ali Waris

दरिया है हमारा – Nadeem Sarwar

मज़ार-ए-फ़ातिमा कितना उदास है – Nadeem Sarwar

जा अली असग़र जा Lyrics – Ali Shanawar

Salam Hussain सलाम हुसैन Lyrics Nadeem Sarwar

Kaise Main Dafnauñ Sakina Lyrics

Utho Baba Mein Zainab Hun Lyrics

अब्बास आ जाओ भाई अकेला है Lyrics


Manqabat Shahidan e Karbala And Noha Lyrics

 

 

Manqabat Mola Ali As

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *