Jannat Main Qadam Hai Lyrics In Hindi

Jannat Main Qadam Hai Lyrics In Hindi

Artist: Abdulla Bin Abbas
Lyrics:Mufti Muhammad Shafi Usmani


For English Lyrics Click Here

 

फिर पेश ए नज़र गुम्बद ए ख़ज़रा है ह़रम है
फिर नाम ए ख़ुदा रौज़ा ए जन्नत में क़दम है

 

फिर शुक्र ए ख़ुदा सामने महराब ए नबी है
फिर सर है मेरा और तेरा नक़्शे क़दम है

 

फिर पेश ए नज़र गुम्बद ए ख़ज़रा है ह़रम है
फिर नाम ए ख़ुदा रौज़ा ए जन्नत में क़दम है

 

महराब ए नबी है के कोई तूर तजल्ला
दिल शौक़ से लबरेज़ है और आंख भी नम है

 

फिर पेश ए नज़र गुम्बद ए ख़ज़रा है ह़रम है
फिर नाम ए ख़ुदा रौज़ा ए जन्नत में क़दम है

 

फिर मिन्नतें दरबान का एजाज़ मिला है
अब डर है किसी का ना किसी चीज़ का ग़म है

 

फिर पेश ए नज़र गुम्बद ए ख़ज़रा है ह़रम है
फिर नाम ए ख़ुदा रौज़ा ए जन्नत में क़दम है

 

फिर बारगाह ए सय्यिदे कौनैन में पहुंचा
ये उनका करम, उनका करम, उनका करम है

 

फिर पेश ए नज़र गुम्बद ए ख़ज़रा है ह़रम है
फिर नाम ए ख़ुदा रौज़ा ए जन्नत में क़दम है

 

ये ज़र्रा ए ना चीज़ है ख़ुर्शीद बा-दामां
देख उनके ग़ुलामों का भी क्या जाह-ओ-हशम है

 

फिर पेश ए नज़र गुम्बद ए ख़ज़रा है ह़रम है
फिर नाम ए ख़ुदा रौज़ा ए जन्नत में क़दम है

 

रग-रग में मोहब्बत हो रसूल ए अरबी की
जन्नत के ख़ज़ीनों की यही बै’ए सलम है

 

फिर पेश ए नज़र गुम्बद ए ख़ज़रा है ह़रम है
फिर नाम ए ख़ुदा रौज़ा ए जन्नत में क़दम है

 

वो रह़मत ए आ़लम हैं शहे असवद-ओ-आह़मर
वो सय्यिदे कौनैन हैं आक़ा ए उमम हैैं

 

फिर पेश ए नज़र गुम्बद ए ख़ज़रा है ह़रम है
फिर नाम ए ख़ुदा रौज़ा ए जन्नत में क़दम है

 

वो आ़लम ए तौहीद का मज़हर है के जिसमें
मशरिक़ है, ना मग़रिब है, ना अरब है, ना अजम है

 

फिर पेश ए नज़र गुम्बद ए ख़ज़रा है ह़रम है
फिर नाम ए ख़ुदा रौज़ा ए जन्नत में क़दम है

 

दिल नाते रसूल ए अरबी कहने को है बे-चैन
आ़लम है तह़य्युल का ज़ुबाँ है ना क़लम है

 

फिर पेश ए नज़र गुम्बद ए ख़ज़रा है ह़रम है

फिर नाम ए ख़ुदा रौज़ा ए जन्नत में क़दम है


Jannat Main Qadam Hai Lyrics


Hindi And English lyrics

Qawwali |

Sabri Brothers | Nusrat Fateh Ali Khan | Rahat Fateh Ali Khan | Iqbal Afzal Sabri | Aziz Miyañ |Nazir Ejaz Faridi |  Ghous Muhammad Nasir | Maulvi Ahmad Hasan |

 

Naat-E-Paak|

Khalid Mahmud ‘Khalid’ Allama Saim Chishti  | Bedam Warsi | Ajmal Sultanpuri Naat  | Ala Hazrat Naat | Akhtar Raza Khan| Raaz Ilaahabadi | Muhammad Ilyas Attari | Sayyad Nazmi Miyan

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *