रोना भी है बाबा पे Noha Lyrics
Rona Bhi Hai Baba Pe Noha Lyrics
हाय! सकीना
हाय! सकीना
रोना भी है बाबा पे आंसू भी छुपाने हैं
ज़िदां में सकीना को, हाय
ये ग़म भी उठाने हैं
रोना भी है बाबा पे आंसू भी छुपाने हैं
रोना भी है बाबा पे आंसू भी छुपाने हैं
शब्बीर के बच्चों में, एक ऐसी यतीमा है
मालूम नहीं होता, मुर्दा है कि ज़िन्दा है
ज़ालिम के तमाचों से, हाय
ज़ालिम के तमाचों से रुख़सार बचाने हैं
रोना भी है बाबा पे आंसू भी छुपाने हैं
रोना भी है बाबा पे आंसू भी छुपाने हैं
मासूम सी बच्ची पे, ये ज़ुल्म भी ढाते हैं
रोए तो सताते हैं, चुप हो तो रुलाते हैं
कब जाने हंसी थी वो, हाय
कब जाने हंसी थी वो, अब बीते ज़माने हैं
रोना भी है बाबा पे आंसू भी छुपाने हैं
रोना भी है बाबा पे आंसू भी छुपाने हैं
इक शब की मुसाफ़त पे, तक़दीर ही बदली है
के ज़द पे तमाचों की, कमसिन सी वो बच्ची है
कुर्बान हुए जिस पे, हाय
कुर्बान हुए जिस पे, अब्बास के शाने हैं
रोना भी है बाबा पे आंसू भी छुपाने हैं
रोना भी है बाबा पे आंसू भी छुपाने हैं
डर अपनी जगह लेकिन, कुछ यूं भी नहीं रोती
ये सोच के चुप है, के जिस वक़्त रिहा होगी
तब तुर्बत-ए-असग़र पे, हाय
तब तुर्बत-ए-असग़र पे, कुछ आंसू बहाने हैं
रोना भी है बाबा पे आंसू भी छुपाने हैं
रोना भी है बाबा पे आंसू भी छुपाने हैं
शब्बीर से साबिर की, बेटी ये सकीना है
क़ैदी भी है बेबस भी, ज़ख्मी भी हज़ीना है
पर सब्र के सब जौहर, हाय
पर सब्र के सब जौहर ज़ालिम को दिखाने हैं
रोना भी है बाबा पे आंसू भी छुपाने हैं
रोना भी है बाबा पे आंसू भी छुपाने हैं
सलमान या मीसम हो, या कोई भी ज़ाकिर हो
बस एक भी लम्हे को, ऐसा हो अगर सोचो
घुट-घुट के सिसकते हों, हाय
घुट घुट के सिसकते हों और नौहे सुनाने हैं
रोना भी है बाबा पे आंसू भी छुपाने हैं
रोना भी है बाबा पे आंसू भी छुपाने हैं
हाय! सकीना
हाय! सकीना
हाय! सकीना
हाय! सकीना
Noha Khwan: Mesum Abbas
Rona Bhi Hai Baba Pe Noha Lyrics Hindi
Related Post:
ना रो मौला – Na Ro Mola Lyrics
चंद क़दमों से सकीना ने ये मन्ज़र देखा – Kazmi Brothers
कर्बला हो गई तैयार ख़ुदा ख़ैर करे – Nadeem Sarwar
अब्बास का परचम है – Farhan Ali Waris
दरिया है हमारा – Nadeem Sarwar
मज़ार-ए-फ़ातिमा कितना उदास है – Nadeem Sarwar
जा अली असग़र जा Lyrics – Ali Shanawar
Salam Hussain सलाम हुसैन Lyrics Nadeem Sarwar
Kaise Main Dafnauñ Sakina Lyrics
Utho Baba Mein Zainab Hun Lyrics
Manqabat Shahidan e Karbala And Noha Lyrics