ये है अलम अब्बास का Noha Lyrics Mesum Abbas

ये है अलम अब्बास का Noha Lyrics Mesum Abbas

 

ऐ लोगो आओ तुमको बताऊं
रह़मते बारी तुम को दिखाऊं
सारे जहां का है इक सहारा
ये जो अलम मेरे घर पे लगा है
ये है अलम अब्बास का

 

ग़म से निकाले मुश्किलें टाले
कैसा वसीला रब ने दिया
ये है अलम अब्बास का

 

हमने अलम जब घर में सजाया
घर में रखे ज़हरा ने क़दम
दूर हुए सब रंज-ओ-मसाइब
फिर कैसी मुश्किल कैसा ग़म
दस्ते करम है शाह का भरम है
जिसका कोई सानी ना मिला
ये है अलम अब्बास का

 

ये जो बंधी है मश्के सकीना
इसको कहो ताबीज़-ए-वफ़ा
रिश्ता भतीजी और चचा का
आज तलक ना टूट सका
इक कहानी इस की ज़बानी
सुन लो अगर सुनते हो सदा
ये है लम अब्बास का

 

देखो अलम का सुर्ख़ फरेरा
चादर-ए-ज़ैनब से है बना
जो भी अलम के साए में आया
दुनिया के सब ग़म भूल गया
अब जाके माना सारा ज़माना
साया फ़िग़न घर घर पे हुआ
ये है अलम अब्बास का

 

ऐसा अलम दुनिया में दिखाओ
जिसकी अता हो रब की अता
शाने अज़ादारी ये अलम है
देखो अज़ाखानों में ज़रा
मन्नतें पूरी करता है सबकी
ज़िन्दा है इसके दम से वफ़ा
ये है अलम अब्बास का

 

हम्ज़ा-ओ-जाफ़र का ये अलम है
है ये अलम हैदर का अलम
देंगे गवाही शाहे ज़मन भी
है ये मेरे लश्कर का अलम
बारहवां हैदर काबे की छत पर
लहरा के इसको देगा सदा
ये है अलम अब्बास का

 

क़त्ल हुआ जब दरिया पे ग़ाज़ी
टूट गई मौला की कमर
लासा नहीं शह लाए जरी का
लाए अलम ही खून में तर
बेटी से बोले शब्बीर रो के
आए नहीं दरिया से चचा
ये है अलम अब्बास का

 

कर्बोबला के दश्त का मन्ज़र
कैसे लिखूं रोता है कलम
बाद ए जरी औलादे पयम्बर
नौहा-कुना थी ज़ेरे अलम
बाली सकीना करती थी नोहा
साए में इसके आए क़ज़ा
ये है अलम अब्बास का

 

पंजा अलम का मीसम ओ मज़हर
दस्ते करम अब्बास का है
पाल रहा है सारे जहां को
ये भी हशम अब्बास का है
जिस ने जो मांगा उसने वो पाया
फिर तो ज़माने को कहना पड़ा
ये है अलम अब्बास का

 

Alam Abbas Ka
Mesum Abbas
Alam Abbas Ka

Ye Hai Alam Abbas Ka Lyrics
Title Alam Abbas Ka
Reciter Mesum Abbas
Writer Mazhar Abidi
Composer Mazher Abidi & Mesum Abbas
Alam Abbas Ka Lyrics: This Noha Has Been Recited By Mesum Abbas.

Manqabat Shahidan e Karbala And Noha Lyrics


Our Pages


Naat-E-Paak         

Manqabat Ghaus e Azam

Manqabat Ghareeb Nawaaz

Naat Khwan:

         Qawwali         

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *