हक़ की पहचान हैं रज़ा वाले | Haq Ki Pahchan Hain Raza Wale Lyrics
रज़ा! रज़ा रज़ा रज़ा !
रज़ा! रज़ा रज़ा रज़ा !
है मेरी शान रज़ा, है मेरी जान रज़ा !
है मेरी आन, मेरी पहचान
बजेगा हश्र तक डंका इमाम अहमद रज़ा ख़ाँ का
जहाँ में बोल है बाला इमाम अहमद रज़ा ख़ाँ का
वो अपने वक़्त के बेशक़ इमाम-ए-बू-हनीफ़ा थे
कोई सानी नहीं मिलता इमाम अहमद रज़ा ख़ाँ का
कोई है हुज्जतुल इस्लाम, कोई है मुफ्ती-ए-आज़म
कोई ताजुश्शरीआ है, कोई मुफ़स्सिर-ए-आज़म
ये ऊँचा ख़ानदाँ किस का ? इमाम अहमद रज़ा ख़ाँ का
कोई सदरुश-शरीआ है, कोई सदरुल-अफ़ाज़िल है
ये फ़ैज़ान-ए-नज़र किस का ? इमाम अहमद रज़ा ख़ाँ का
जो कुदसी हश्र में पूछेंगे मुझ से, किस का पैरो था ?
कहूँगा कर के सर ऊँचा, इमाम अहमद रज़ा ख़ाँ का
साहिब-ए-शान हैं रज़ा वाले
हक़ की पहचान हैं रज़ा वाले
ख़ूब दर्स-ए-हदीस देते हैं
क़ौल-ए-असहाब भी सुनाते हैं
हक़ की पहचान हैं रज़ा वाल
ख़ूब दर्स-ए-हदीस देते हैं
क़ौल-ए-असहाब भी सुनाते हैं
अहल-ए-क़ुरआन हैं रज़ा वाले
हक़ की पहचान हैं रज़ा वाले
सारे दरबान-ए-गौस-ए-आज़म हैं
ख़ादिमान-ए-रसूल-ए-अकरम हैं
यानी सुल्तान हैं रज़ा वाले
हक़ की पहचान हैं रज़ा वाले
रज़ा मेरा पीर है, रज़ा मेरा पीर है
रज़ा मेरा पीर है, रज़ा मेरा पीर है
कुफ्र-ओ-शर की जमाअ़तों के लिए
प्यारे आका के दुश्मनों के लिए
एक तूफ़ान हैं रज़ा वाले
हक़ की पहचान हैं रज़ा वाले
साहिब-ए-शान हैं रज़ा वाले
हक़ की पहचान हैं रज़ा वाले
नाम ए असहाब नाम-ए-आक़ा पर
नाम-ए-ख़्वाजा पे, नाम-ए-दाता पर
दिल से क़ुर्बान हैं रज़ा वाले
हक़ की पहचान हैं रज़ा वाले
कोई अख़्तर है, कोई ख़ादिम है
कोई ‘अत्तार, कोई क़ासिम है
यानी ज़ीशान हैं रज़ा वाले
हक़ की पहचान हैं रज़ा वाले
रज़ा मेरा पीर है, रज़ा मेरा पीर है
रज़ा मेरा पीर है, रज़ा मेरा पीर है

बे-वफ़ाई कभी नहीं करते ज़ुल्म का साथ भी नहीं देते
ऐसे इंसान हैं रज़ा वाले हक़ की पहचान हैं रज़ा वाले
साहिब-ए-शान हैं रज़ा वाले
हक़ की पहचान हैं रज़ा वाले
कह दो, राग़िब! ज़माने वालों से
अहल-ए-हक़ को सताने वालों से
अहले ईमान हैं रज़ा वाले
हक़ की पहचान हैं रज़ा वाले
Naat Khwan: Hafiz Tahir Qadri & Hafiz Ahsan Qadri
Lyrics: Misbah ul Haq Ragib
See More Manqabat Ala Hazrat R.A
Our Pages
Shayar
- Khalid Mahmud ‘Khalid’
- Peer Naseeruddin ‘Naseer’
- Allama Saim Chishti
- Bedam Warsi
- Muzaffar Warsi
- Ajmal Sultanpuri Naat
- Ala Hazrat Naat
- Akhtar Raza Khan
- Raaz Ilaahabadi
- Muhammad Ilyas Attari
- Sayyad Nazmi Miyan
- Shakeel Arfi
Naat Khwan: