Aaqa Ka Milad Aaya Lyrics Hindi – आक़ा का मीलाद आया
या रसूलल्लाह ! या हबीबल्लाह !
या रसूलल्लाह ! या हबीबल्लाह !
सल्ला ‘अलैका या रसूलल्लाह !
व सल्लिम ‘अलैका या हबीबल्लाह !
अहल-व-सहलन मरहबा, या रसूलल्लाह !
चारों तरफ़ नूर छाया, आक़ा का मीलाद आया
खुशियों का पैग़ाम लाया, आक़ा का मीलाद आया
अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह !
शम्स-ओ-क़मर और तारे, क्यूँ न हों ख़ुश आज सारे
उन से ही तो नूर पाया, आक़ा का मीलाद आया
अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह !
ख़ुशियाँ मनाते हैं वोही, धूमें मचाते हैं वोही
जिन पर हुआ उन का साया, आक़ा का मीलाद आया
अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह! अल्लाह !
घर को सजाते हैं वोही, झण्डे लगाते हैं वोही
जिन पर हुआ उनका साया, आक़ा का मीलाद आया
अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह! अल्लाह !
है शाद हर इक मुसलमाँ, करता है घर घर चराग़ां
गलियों को भी जगमगाया, आक़ा का मीलाद आया
अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह !
मुख़्तार -ए-कुल माने जो उन्हें, नूरी- बशर जाने जो उन्हें
नारा उसी ने लगाया, आक़ा का मीलाद आया “
अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह !
जो आज महफ़िल में आए, मन की मुरादें वो पाए
सब पर करम हो, ख़ुदाया ! आक़ा का मीलाद आया
अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह !
ग़ौसुल-वरा और दाता ने मेरे रज़ा और ख़्वाजा ने
सब ने ही दिन ये मनाया, आक़ा का मीलाद आया
अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह !
ना’ त-ए-नबी तुम सुनाओ, ‘इश्क़-ए-नबी को बढ़ाओ
हमको रज़ा ने सिखाया आजी आया
अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह !
जिस को शजर जानते हैं, कहना हजर मानते हैं
ऐसा नबी हमने पाया, आक़ा का मीलाद आया
Aaqa Ka Milad Aaya Lyrics
अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह !
दिल जगमगाने लगे हैं, सब मुस्कुराने लगे हैं
इक कैफ़ सा आज छाया, आक़ा का मीलाद आया
अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह !
कर, ऐ ‘उबैद ! उन की मिदहत, तुझ पर ख़ुदा की हो रहमत
तू ने मुक़द्दर ये पाया, आक़ा का मीलाद आया
अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह !
Naat Khwan: Owais Raza Qadri
Lyrics: Owais Raza Qadri
Our Pages
Shayar
- Khalid Mahmud ‘Khalid’
- Peer Naseeruddin ‘Naseer’
- Allama Saim Chishti
- Bedam Warsi
- Muzaffar Warsi
- Ajmal Sultanpuri Naat
- Ala Hazrat Naat
- Akhtar Raza Khan
- Raaz Ilaahabadi
- Muhammad Ilyas Attari
- Sayyad Nazmi Miyan
- Shakeel Arfi
Naat Khwan:
- Owais Raza Qadri
- Habibullah Faizi
- Ghulam Mustafa Qadri
- Hafiz Tahir Qadri
- Laiba Fatima
- Asad Iqwal
- Sajjad Nizami
- Zulfiqar Ali Hussaini
- Mufti Abdullah Bin Abbas
- Junaid Jamshed Khan
- Muhammad Ali Faizi
- Ghulam Noore Mujassam
- Sabri Brothers
- Nusrat Fateh Ali Khan
- Rahat Fateh Ali Khan
- Iqbal Afzal Sabri
- Aziz Miyañ
- Nazir Ejaz Faridi
- Ghous Muhammad Nasir
- Maulvi Ahmad Hasan Akhtar