Meri Ummeed Hai Tu Mera Sahara Tu Hai Lyrics in Hindi
क़व्वाल : इफ़्तिख़ार अमरोही
सुबह की बात है न शाम की है
सारी रौनक तुम्हारे नाम की है,
रश्क होता है जिसपे शाहों को
शान वो आपके गुलाम की है।
जिनकी पेशानी को हासिल है इबादत का शऊर
रायगां एक भी सजदा नहीं होने देते।
पैहम शाकिस्तगी से संवरती है ज़िन्दगी
दामन न चाक हो तो जुनूं मोतबर नहीं।
कभी दिमाग़ कभी दिल कभी नज़र में रहो
ये सब तुम्हारे लिए हैं किसी भी घर में रहो।
तुम्हारे चेहरे से रौशन है मेरी तनहाई
कहां चराग जला है कहां उजाला है।
खुली छतों के दिए कब के बुझ गए होते
कोई तो है जो हवाओं के पर कतरता है।
कोई रिश्ता बना कर मुत्मयिन होना नहीं अच्छा
मोहब्बत आखरी दम तक तअ़ल्लुक आजमाती है।
अपनी नज़र के तीर का तुमको पता नहीं
जिस दिल के आर पार है वो दिल यही तो है।
ख्वाबों के दायरे से निकलना पड़ा हमें
ऐ वक़्त तेरे साथ बदलना पड़ा हमें।
उनका खयाल रात भी तन्हाइयों में था
मिस्ले चराग रात भी जलना पड़ा हमें।
नए ख्वाबों से कह दो लौट जाएं
मेरी आंखों में कोई सो रहा है।
वो जो हैं साफ़ आयीने की तरह
दिल वोही फूलते हैं फलते हैं,
अपनी मंज़िल वो पा नहीं सकते
रास्ते रोज़ जो बदलते हैं।
मेरी उम्मीद है तू, मेरा सहारा तू है
मेरी उम्मीद है तू, मेरा सहारा तू है ..
मैंने हर हाल में है जिसको पुकारा तू है ..
तमाम उम्र यही सोचने में बीत गई
तेरे बग़ैर मेरी ज़िन्दगी अधूरी है।
मैंने हर हाल में है जिसको पुकारा तू है ..
कैसे कह दूं मैं भला, मेरा मुक़द्दर है ख़राब
वो मुक़द्दर है मेरा जिसका सितारा तू है ..
जो तुमने कह दिया वो मुझे मानना पड़ा
जो तुमने लिख दिया मेरी तकदीर हो गई
वो मुक़द्दर है मेरा जिसका सितारा तू है ..
सूए फलक उठी न सुए बाम ओ दर गई
देखा तुम्ही को और तुम्हीं तक नज़र गई।
वो मुक़द्दर है मेरा जिसका सितारा तू है ..
डूब जाने का तसव्वुर ही नहीं है जिसमें
कश्ती ए दिल के लिए ऐसा कनारा तू है ..
तेरे अंदाज़ ओ करम तेरी मोहब्बत के निसार
अपना कह कह के मुझे जिसने पुकारा तू है ..
सच तो ये है मेरे महबूब सरे रोज़े अज़ल ..
सच तो ये है मेरे महबूब सरे रोज़े अज़ल ..
निजात की तो कोई जुस्तजू नहीं मुझको
तेरा करम तो बहाने तलाश का करता है।
सच तो ये है मेरे महबूब सरे रोज़े अज़ल
क़ैस कह कह के मुझे जिसने पुकारा है
मेरी उम्मीद है तू मेरा सहारा तू है ..
- Comment में राय दीजिए
- Share कीजिए
Hindi And English lyrics
| Qawwali |
| Sabri Brothers | Nusrat Fateh Ali Khan | Rahat Fateh Ali Khan | Iqbal Afzal Sabri | Aziz Miyañ | Ghous Muhammad Nasir
| Naat-E-Paak|
| Khalid Mahmud ‘Khalid’ | Ajmal Sultanpuri Naat | Ala Hazrat Naat | Akhtar Raza Khan| Raaz Ilaahabadi | Muhammad Ilyas Attari | Sayyad Nazmi Miyan