लब्बैक या अक़्सा | मोमिन है तो फिर मस्जिद-ए-अक़्सा की ख़बर ले lyrics
लब्बैक लब्बैक लब्बैक, या अक़्सा !
लब्बैक लब्बैक लब्बैक, या अक़्सा !
लब्बैक… लब्बैक…, या.. अक़्सा !
उठ बाँध कमर मर्द-ए-मुजाहिद का जिगर ले
मोमिन है तो फिर मस्जिद-ए-अक़्सा की ख़बर ले
मज़लूम की कुछ दाद रसी लाज़मी कर ले
कुछ जज़्बा-ए-ईमान बढ़ा, ज़ौक़-ए-ख़िज़र ले
मोमिन है तो फिर मस्जिद-ए-अक़्सा की ख़बर ले
उठ बाँध कमर मर्द-ए-मुजाहिद का जिगर ले
मोमिन है तो फिर मस्जिद-ए-अक़्सा की ख़बर ले
लब्बैक लब्बैक लब्बैक, या अक़्सा !
लब्बैक लब्बैक लब्बेक, या अक़्सा !
अय्यूबी का बेटा हूँ मैं दुनिया को बता दे
सैहूनि शर-अंगेज़ की फिर ख़ब ख़बर ले
मोमिन है तो फिर मस्जिद-ए-अक़्सा की ख़बर ले
उठ बाँध कमर मर्द-ए-मुजाहिद का जिगर ले
मोमिन है तो फिर मस्जिद-ए-अक़्सा की ख़बर ले
लब्बैक… लब्बैक…, या.. अक़्सा !
जा देख फ़लस्ती के ख़ू-आलूद बदन को
मत आँख चुरा इस से तू मत राह-ए-मफ़र ले
मोमिन है तो फिर मस्जिद-ए-अक़्सा की ख़बर ले
उठ बाँध कमर मर्द-ए-मुजाहिद का जिगर ले
मोमिन है तो फिर मस्जिद-ए-अक़्सा की ख़बर ले
लब्बैक लब्बैक लब्बैक, या अक्सा !
लब्बैक लब्बैक लब्बैक, या अक्सा !
दिल चीर के रख देंगे तेरा अक़्सा के आँसू
गर दर्द-ए-दिल-ए-उम्मत-ए-बैज़ा का असर ले
मोमिन है तो फिर मस्जिद-ए-अक़्सा की ख़बर ले
उठ बाँध कमर मर्द-ए-मुजाहिद का जिगर ले
मोमिन है तो फिर मस्जिद-ए-अक़्सा की ख़बर ले
लब्बैक… लब्बैक…, या.. अक़्सा !
अल-वदउ ग़रीब उन्ज़ुर अख़ी उन्ज़ुर इल-र्रब
तू बहनों की चीख़ों पे ज़रा कान तो धर ले
मोमिन है तो फिर मस्जिद-ए-अक़्सा की ख़बर ले
उठ बाँध कमर मर्द-ए-मुजाहिद का जिगर ले
मोमिन है तो फिर मस्जिद-ए-अक़्सा की ख़बर ले
लब्बैक लब्बैक लब्बैक, या अक़्सा !
लब्बैक लब्बैक लब्बैक, या अक़्सा !
होंटों पे सजा नारा-ए-तकबीर, ऐ शाहीं !
उठ बाँध कमर मर्द-ए-मुजाहिद का जिगर ले
मोमिन है तो फिर मस्जिद-ए-अक़्सा की ख़बर ले
उठ बाँध कमर मर्द-ए-मुजाहिद का जिगर ले
मोमिन है तो फिर मस्जिद-ए-अक़्सा की ख़बर ले
लब्बैक लब्बैक लब्बैक, या अक़्सा !
लब्बैक लब्बैक लब्बैक, या अक़्सा !
लब्बैक… लब्बैक…, या.. अक़्सा !
Nasheed Khwan: Muawiya Bin Aazam
Shayar: Mushab Shaheen
Our Pages
Shayar
- Khalid Mahmud ‘Khalid’
- Peer Naseeruddin ‘Naseer’
- Allama Saim Chishti
- Bedam Warsi
- Muzaffar Warsi
- Ajmal Sultanpuri Naat
- Ala Hazrat Naat
- Akhtar Raza Khan
- Raaz Ilaahabadi
- Muhammad Ilyas Attari
- Sayyad Nazmi Miyan
- Shakeel Arfi
Naat Khwan: