नबी का जश्न आया है फ़िदा हैं आशिक़ान-ए-रसूल | Nabi Ka Jashn Aaya Hai Fida Lyrics

नबी का जश्न आया है फ़िदा हैं आशिक़ान-ए-रसूल / Nabi Ka Jashn Aaya Hai Fida Hain Aashiqan-e-Rasool

 

सरकार की आमद ! मरहबा !

दिलदार की आमद ! मरहबा !

जाना की आमद! मरहबा!

सब मिलकर बोलो मरहबा!

मंठार की आमद ! मरहबा !

सब मिल कर बोलो ! मरहबा !

 

नबी का जश्न आया है, फ़िदा हैं ‘आशिक़ान-ए-रसूल

नबी का जश्न आया है, फ़िदा हैं ‘आशिक़ान-ए-रसूल

 

जश्न-ए-आक़ा से हमें तो इश्क़ है और प्यार है

झूम जाओ, ‘आशिक़ो ! फिर आमद-ए-सरकार है

 

नबी का जश्न आया है, फ़िदा हैं ‘आशिक़ान-ए-रसूल

नबी का जश्न आया है, फ़िदा हैं ‘आशिक़ान-ए-रसूल

 

आज हैं हर जगह ‘आशिक़ान-ए-रसूल

आज हैं हर जगह ‘आशिक़ान-ए-रसूल

महव-ए-ना’त-ओ-सना ‘आशिक़ान-ए-रसूल

 

नबी का जश्न आया है, फ़िदा हैं ‘आशिक़ान-ए-रसूल

नबी का जश्न आया है फ़िदा हैं ‘आशिक़ान-ए-रसूल

 

जश्न-ए-आक़ा से हमें तो इश्क़ है और प्यार है

झूम जाओ, ‘आशिक़ो ! फिर आमद-ए-सरकार है

 

नबी जश्न आया है, फ़िदा हैं ‘आशिक़ान-ए-रसूल

नबी का जश्न आया है, फ़िदा हैं आशिक़ान-ए-रसूल

 

जश्न मीलाद का सब रहे हैं मना

बन्दगान-ए-आशिक़ान-ए-रसूल

 

नबी का जश्न आया है, फ़िदा हैं ‘आशिक़ान-ए-रसूल

नबी का जश्न आया है, फ़िदा हैं ‘आशिक़ान-ए-रसूल

 

जश्न-ए-आक़ा से हमें तो इश्क़ है और प्यार है

झूम जाओ, ‘आशिक़ो ! फिर आमद-ए-सरकार है

 

नबी का जश्न आया है, फ़िदा हैं ‘आशिक़ान-ए-रसूल

नबी का जश्न आया है, फ़िदा हैं ‘आशिक़ान-ए-रसूल

 

सरकार की आमद! मरहबा!

दिलदार की आमद ! मरहबा !

मंठार की आमद ! मरहबा !

सब मिलकर बोलो ! मरहबा !

 

जश्न-ए-मीलाद से इश्क़ है प्यार है

हैं मनाते सदा आशइक़आन-ए-रसूल

 

नबी का जश्न आया है, फ़िदा हैं ‘आशिक़ान-ए-रसूल

नबी का जश्न आया है, फ़िदा हैं ‘आशिक़ान-ए-रसूल

 

जश्न-ए-आक़ा से हमें तो इश्क़ है और प्यार है

झूम जाओ, ‘आशिक़ो ! फिर आमद-ए-सरकार है

 

नबी का जश्न आया है, फ़िदा हैं ‘आशिक़ान-ए-रसूल

नबी का जश्न आया है, फ़िदा हैं ‘आशिक़ान-ए-रसूल

 

माह-ए-मीलाद में खूब लहराइए

घर पे झंडा हरा, आशिक़ान-ए-रसूल

 

नबी का जश्न आया है, फ़िदा हैं आशिक़ान-ए-रसूल

नबी का जश्न आया है, फ़िदा हैं ‘आशिक़ान-ए-रसूल

 

जश्न-ए-आक़ा से हमें तो ‘इश्क़ है और प्यार है

झूम जाओ, ‘आशिक़ो ! कि आमद-ए-सरकार है

 

नबी का जश्न आया है, फ़िदा हैं ‘आशिक़ान-ए-रसूल

नबी का जश्न आया है, फ़िदा हैं ‘आशिकान-ए-रसूल

 

सरकार की आमद ! मरहबा !

दिलदार की आमद ! मरहबा !

मंठार की आमद ! मरहबा !

सब मिल कर बोलो ! मरहबा!

 

नबी का जश्न आया है, फ़िदा हैं ‘आशिक़ान-ए-रसूल

नबी का जश्न आया है, फ़िदा हैं ‘आशिक़ान-ए-रसूल

 

आमद-ए-मुस्त़फ़ा मरहबा मरहबा

सब लगाओ सदा आशिक़ान-ए-रसूल

 

जश्न-ए-आक़ा से हमें झूम जाओ, ‘आशिक़ो.

जश्न आया है, फ़िदा हैं ‘आशिक़ान-ए-रसूल

 

जश्न-ए-आक़ा से हमें तो ‘इश्क़ है और प्यार है

झूम जाओ, ‘आशिक़ो ! कि आमद-ए-सरकार है

 

नबी का जश्न आया है, फ़िदा हैं ‘आशिक़ान-ए-रसूल

नबी का जश्न आया है, फ़िदा हैं ‘आशिक़ान-ए-रसूल

 

काश! ‘अत्तार का तयबा में ख़ातिमा हो

करो ये दुआ, ‘आशिक़ान-ए-रसूल !

 

नबी का जश्न आया है, फ़िदा हैं ‘आशिक़ान-ए-रसूल

नबी का जश्न आया है, फ़िदा हैं ‘आशिक़ान-ए-रसूल

 

सरकार की आमद ! मरहबा !

दिलदार की आमद ! मरहबा !

मंठार की आमद ! मरहबा !

सब मिल कर बोलो ! मरहबा!

Lyrics: Sohail Kaleem Farooqi

More Rabiul awwal Kalam 

Our Pages

Hamd-E-Baari-T’aala 

Naat-E-Paak         

Rabiul Awwal Mutalliq Kalam

Manqabat Ghaus e Azam

Manqabat Ghareeb Nawaaz

Shayar

Naat Khwan:

         Qawwali