चलो दयार ए नबी की जानिब दुरूद लब पे सजा सजा कर लिरिक्स हिन्दी और अंग्रेजी में
शायर: ख़ालिद महमूद ‘ख़ालिद’
Chalo dayare nabi ki janib Original Lyrics in Hindi
اردو میں پڑھنے کے لئے یہاں ٹچ کیجیے
चलो दयार ए नबी की जानिब
चलो दयार ए नबी की जानिब दुरूद लब पे सजा सजा कर,
बहार लूटेंगे हम करम की दिलों को दामन बना बना कर।
न उनके जैसा सख़ी है कोई ना उनके जैसा ग़नी है कोई,
वो बे-नवाओं को हर जगह से नवाज़-ते हैं, बुला बुला कर।
जो शाहकार उनकी याद में हैं अमानतन इश्क़ ने दिए हैं,
चराग़ ए मंज़िल बनेंगे इक दिन रखो वोह आंसू बचा बचा कर।
हमारी सारी ज़रूरतों पर किफालतों की नज़र है उनकी,
वोह झोलियां भर रहे हैं सब की करम के मोती लुटा लुटा कर।
वोह राहें अब तक सजी हुई हैं दिलों का काबा बनी हुई हैं,
जहां जहां से हुज़ूर गुज़रे हैं नक़्श अपना जमा जमा कर।
कभी जो मेरे ग़रीब ख़ाने की आप आकर जगाएं क़िस्मत,
मैं ख़ैर मक़दम के गीत गाऊंगा पलकें अपनी बिछा बिछा कर।
तुम्हारी निस्बत के मैं तसद्दुक़ असास ए अज़मत है ये तअ़ल्लुक,
के अंबिया सुर्ख रू हुए हैं सरे अ़ताअत झुका झुका कर।
है उनको उम्मत से प्यार कितना करम है रहमत शिआ़र कितना,
हमारे जुर्मों को धो रहे हैं हुज़ूर आंसू बहा बहा कर।
मैं ऐसा आसी हूं जिसकी झोली में कोई हुस्ने अ़मल नहीं है,
मगर वो एहसान कर रहे हैं ख़ताएं मेरी छुपा छुपा कर।
यही अ़सास ए अ़मल है मेरी इसी से बिगड़ी बनी है मेरी,
समेटता हूं करम ख़ुदा का नबी की नातें सुना सुना कर।
वो आईना है रुख़ ए मुहम्मद के जिसका जौहर जमाल ए रब है,
मैं देख लेता हूं सारे जल्वे तसव्वुर उनका जमा जमा कर।
कभी तो बरसेगा अब्र ए रहमत कभी तो जागेगी मेरी क़िस्मत,
कुछ अश्क तैयार कर रहा हूं मैं सोज़ ए उल्फ़त बढ़ा बढ़ा कर।
मैं तेरे क़ुर्बान मेरे साक़ी रहे न अरमान कोई बाक़ी,
मुझे मोहब्बत का हौसला दे नज़र से अपनी पिला पिला कर।
मिटाने वाले ही मिट गए हैं के तेरे साये में जी रहे हैं,
ये तजुर्बा कर चुकी है दुनिया हमे अभी तक मिटा मिटा कर।
अगर मुक़द्दर ने यावरी की अगर मदीने गया मैं ख़ालिद,
क़दम क़दम पे हज़ारों सज्दे करूंगा सर को झुका झुका कर।
Urdu Hindi and English Lyrics
| Sabri Brothers | Nusrat Fateh Ali Khan | Rahat Fateh Ali Khan | Iqbal Afzal Sabri | Aziz Miyañ | Ghous Muhammad Nasir | Maulvi Ahmad Hasan |
| Naat-E-Paak|
| Khalid Mahmud ‘Khalid’ | Ajmal Sultanpuri Naat | Ala Hazrat Naat | Akhtar Raza Khan| Raaz Ilaahabadi | Muhammad Ilyas Attari | Sayyad Nazmi Miyan