रमज़ान के रोज़े आए Kids Nasheed
Ramzan Ke Roze Aaye Lyrics
यार इधर आओ
वोह देखो!
रमज़ान का चांद नज़र आ गया
रमज़ान के रोज़े आए
दिल झूम झूम जाए
हम्मम… हम्मम… हम्मम…
आ….. आ…. आ….
ऐ मेरे अल्लाह मुझ पे करम ये फ़रमाना
रोज़ा रखूंगा सहरी में मुझको जगाना
रमज़ान के रोज़े आए
दिल झूम झूम जाए
हम रोज़ा रखना चाहें
मामा हमें समझाएं
रोज़ा रखना अगले साल
रोज़ा रखना अगले साल
ओफ्फो!
तुमें क्या हुआ मुज़म्मिल?
तुम क्यों उदास बैठे हो?
क्या बताऊं यार मेरी मामा तो
मुझे कभी भी रोज़ा नहीं रखने देती
क्यों भाई क्यों
वो क्या कहतीं हैं?
मेरी मामा?
मेरी मामा कहती हैं।
तुम्हें बड़ा होना तुम हो छोटे
मान भी जाओ ना मेरे बेटे
भूख लगेगी प्यास लगेगी
सारा दिन कुछ खा नहीं सकते।
लेकिन तुम बताओ हम्ज़ा
क्या तुम्हारी मम्मा
तुम्हें रोज़ा रखने देंगी?
नहीं यार मेरी मामा तो
बड़े प्यार से समझाती हैं।
अच्छा वो क्या कहती हैं?
मेरी मामा?
मेरी मामा तो ये कह देती हैं।
अभी तो छोटे बच्चे हो
माना मन के सच्चे हो
मां की आंख के तारे हो
बाबा के दुलारे हो
रोज़ा अबकी साल को रखना
मान लो बेटा बात हमारी
धूमधाम से लाल हमारे
रोज़ा कुशाई होगी तुम्हारी
यार ख़िज़्र तुम तो रोज़ा रखते होगे?
तुम्हारे घर वाले तो नहीं मना करते होंगे?
नहीं यार !
मेरे घर वाले तो हर साल यही कहते हैं।
क्या कहते हैं ख़िज़्र?
हमें भी बताओ?
(अम्मी जान तो यही कहती हैं)
मेरी मां ने बोला भी था
ठीक है रोज़ा रख लेना
बच्चों का रोज़ा आधा है
दिन में खाना खा लेना
फिर तो तुम्हें बहुत गुस्सा आया होगा
तो तुमने क्या किया?
मामा पापा प्यार करें और दादू बोले खा लो कुछ
मान के घरवालों का कहना खा लेता हूं मैं खाना
जो रोज़ा नहीं रखते
वो अच्छे नहीं होते
उन्हें रब ना बख़शेगा
जो रब से नहीं डरते!!
आओ जो लोग रोज़ा रखते हैं
हम सब मिलकर उनके हक़ में दुआ करते हैं
जो रोज़ा रखते हैं उन्हें सेहत दे मौला
जो रोज़ा रखते हैं उन्हें हिम्मत दे मौला
जो रोज़ा रखते हैं उन्हें ताक़त दे मौला
हसन इमाम क़ादरी को बख़्श दे मौला
हसन इमाम क़ादरी को बख़्श दे मौला
बख़्श दे मौला हां बख़्श दे मौला
अच्छी तरहं से जान गए
मां-बाप का कहना मान गए
रोज़ा रखेंगे अगले साल
रोज़ा रखेंगे अगले साल
रोज़ा रखेंगे अगले साल
रोज़ा रखेंगे अगले साल
Kids Special Ramzan Nasheed Lyrics 2023
Our Pages
Shayar
- Khalid Mahmud ‘Khalid’
- Peer Naseeruddin ‘Naseer’
- Allama Saim Chishti
- Bedam Warsi
- Muzaffar Warsi
- Ajmal Sultanpuri Naat
- Ala Hazrat Naat
- Akhtar Raza Khan
- Raaz Ilaahabadi
- Muhammad Ilyas Attari
- Sayyad Nazmi Miyan
- Shakeel Arfi
Naat Khwan: