मैं ग़ौस-ए-पाक के सदक़े | Meri Naslon Ka Nara Hai Lyrics In Hindi
Manqabat Khwan: Dr Nisar Ahmad Marfani
English Lyrics
जीलानी जीलानी जीलानी जीलानी
जीलानी जीलानी जीलानी जीलानी
जीला शाहवाज़ ला-मकानी क़िन्दील ए नूरानी
मैं ग़ौस का दीवाना, मैं ग़ौस का मस्ताना
मेरी नस्लों का नारा है मैं ग़ौस-ए-पाक के सदक़े
यही मेरा अक़ीदा है मैं ग़ौस ए पाक के सदक़े
मेरी नस्लों का नारा है मैं ग़ौस ए पाक के सदक़े
फ़ज़ाएं भी महकती हैं जो चूमे ग़ौस का रौज़ा
गुंम्बद क्या महकता है मैं ग़ौस ए पाक के सदक़े
मेरी नस्लों का नारा है मैं ग़ौस ए पाक के सदक़े
मैं ग़ौस का दीवाना, मैं ग़ौस का मस्ताना
यहां भी ग़ौस ए आज़म का वहां भी ग़ौस ए आज़म का
फ़क़त उनसे ही रिश्ता है मैं ग़ौस ए पाक के सदक़े
मेरी नस्लों का नारा है मैं ग़ौस ए पाक के सदक़े
जो सदमा ग़म का लगता है करम या ग़ौस कहता हूँ
मेरी मां ने सिखाया है मैं ग़ौस ए पाक के सदक़े
मेरी नस्लों का नारा है मैं ग़ौस ए पाक के सदक़े
मेरी है दोस्ती उनसे जो आशिक़ ग़ौस ए आज़म के
ज़बां पे जिनके रहता है मैं ग़ौस ए पाक के सदक़े
मेरी नस्लों का नारा है मैं ग़ौस ए पाक के सदक़े
वसीला ग़ौस का मांगो दुआएं रद नहीं होतीं
ख़ुदा को ग़ौस प्यारा है मैं ग़ौस ए पाक के सदक़े
मेरी नस्लों का नारा है मैं ग़ौस ए पाक के सदक़े
मैं ग़ौस का दीवाना, मैं ग़ौस का मस्ताना
मुझे दरबार ए ग़ौस ए पाक ने सिखलाये हैं आदाब
क़दम रुक-रुक के उठता है मैं ग़ौस ए पाक के सदक़े
मेरी नस्लों का नारा है मैं ग़ौस ए पाक के सदक़े
उजागर हो गया क़ुर्बान ईद-ए-ग़ौसिया आई
दर-ए-अक़दस पे पहुंचा है मैं ग़ौस ए पाक के सदक़े
मेरी नस्लों का नारा है मैं ग़ौस ए पाक के सदक़े
शाहवाज़ ला-मकानी क़िन्दील-ए-नूरानी
जीलानी जीलानी या शेख़ अब्दुल क़ादिर जीलानी
मैं ग़ौस ए पाक के सदक़े मनक़बत हिन्दी में, मेरी नस्लों का नारा है मैं ग़ौस ए पाक के सदक़े, Main Ghous e Pak Ke Sadqe Lyrics Hindi, Manqabat Lyrics in Hindi.
Hindi and English Lyrics
| Naat-E-Paak|
| Khalid Mahmud ‘Khalid’ | Allama Saim Chishti | Bedam Warsi | Ajmal Sultanpuri Naat | Ala Hazrat Naat | Akhtar Raza Khan| Raaz Ilaahabadi | Muhammad Ilyas Attari | Sayyad Nazmi Miyan
| Sabri Brothers | Nusrat Fateh Ali Khan | Rahat Fateh Ali Khan | Iqbal Afzal Sabri | Aziz Miyañ | Ghous Muhammad Nasir | Maulvi Ahmad Hassan Akhtar