मैं हूँ ग़ौस का दीवाना | Qawwali lyrics In Hindi
Qawwal: Saleem Javed
मैं हूँ ग़ौस का दीवाना
English Lyrics
मेरा इश्क़ है, मेरा इश्क़ है
मेरा इश्क़ है, मेरा इश्क़ है
मेरा इश्क़ सूफ़ियाना, मेरा इश्क़ सूफ़ियाना
मुझे होश में ना लाना जाम-ए-क़ादिरी पिलाना
मेरा मसलक है अलग, मेरी मंज़िल है अलग
मैं हूं दुनिया से बेगाना, बेगाना, बेगाना
मुझे छेड़े न ज़माना मैं हूँ ग़ौस का दीवाना
मुझे छेड़े न ज़माना मैं हूँ ग़ौस का दीवाना
ये मरहला भी देखना महशर में आयेगा
रिजवां की क्या मजाल जो रोक पायेगा
ये क़ौल-ए-ग़ौस-ए-पाक है! मेरा हर इक मुरीद
दामन को मेरे थाम के जन्नत में जायेगा
मुझे छेड़े न ज़माना मैं हूँ ग़ौस का दीवाना
मुझे छेड़े न ज़माना मैं हूँ ग़ौस का दीवाना
मुझे छेड़े न ज़माना ….
उनका वज़ीफ़ा पढ़के जो घर से निकल गया
यारो मैं हादसों के असर से निकल गया
तूफ़ान कर रहा था डुबोने की साजिशें
या ग़ौस कह के मैं तो भंवर से निकल गया
मुझे छेड़े न ज़माना मैं हूँ ग़ौस का दीवाना
मुझे छेड़े न ज़माना मैं हूँ ग़ौस का दीवाना
मुझे छेड़े न ज़माना ….
अपना ग़रीबखाना सजाऊंगा शान से
दावत में सुन्नियों को बुलाऊंगा शान से
मुझको किसी की तंजनिगारी से क्या ग़रज़
मैं ग्यारहवीं शरीफ़ मनाऊंगा शान से
मुझे छेड़े न ज़माना मैं हूँ ग़ौस का दीवाना
मुझे छेड़े न ज़माना मैं हूँ ग़ौस का दीवाना
मुझे छेड़े न ज़माना ….
दुनिया के फ़ैसलों को कभी मानता नहीं
मैं बादशाह-ए-वक़्त को गर जानता नहीं
पीराने पीर से मुझे निस्बत है इस क़दर
उनके सिवा किसी को भी पहचानता नहीं
मुझे छेड़े न ज़माना मैं हूँ ग़ौस का दीवाना
मुझे छेड़े न ज़माना मैं हूँ ग़ौस का दीवाना
मुझे छेड़े न ज़माना ….
हिम्मत अगर है तुम में मेरा इश्क़ कम करो
या ग़ौस ही कहूंगा जो चाहें सितम करो
छोड़ूँगा ना मैं ग़ौस का दामन किसी तरह
हाथों को मेरे काट दो या सर क़लम करो
मुझे छेड़े न ज़माना मैं हूँ ग़ौस का दीवाना
मुझे छेड़े न ज़माना मैं हूँ ग़ौस का दीवाना
मुझे छेड़े न ज़माना ….
निस्बत है मुझको ग़ौस-ए-ज़मा दस्तगीर से
वलियों के बादशाह से पीराने पीर से
आयेगा मरहला जो सवाल-ओ-जबाव का
कहूंगा साफ़ क़ब्र में मुनकर-नकीर से
मुझे छेड़े न ज़माना मैं हूँ गौस का दीवाना
मुझे छेड़े न ज़माना मैं हूँ गौस का दीवाना
मुझे छेड़े न ज़माना ….
Hindi And English lyrics
| Qawwali |
| Sabri Brothers | Nusrat Fateh Ali Khan | Rahat Fateh Ali Khan | Iqbal Afzal Sabri | Aziz Miyañ |Nazir Ejaz Faridi | Ghous Muhammad Nasir | Maulvi Ahmad Hasan |
| Naat-E-Paak|
| Khalid Mahmud ‘Khalid’ | Allama Saim Chishti | Bedam Warsi | Ajmal Sultanpuri Naat | Ala Hazrat Naat | Akhtar Raza Khan| Raaz Ilaahabadi | Muhammad Ilyas Attari | Sayyad Nazmi Miyan