तेरा जल्वा नूर-ए-ख़ुदा ग़ौस-ए-आज़म
Read In English | Urdu
तेरा जल्वा नूर-ए-ख़ुदा ग़ौस-ए-आज़म
तेरा चेहरा ईमां फ़ज़ा ग़ौस-ए-आज़म
मुझे बेगुमां दे, गुमा ग़ौस-ए-आज़म
ना पाऊं मैं अपना पता ग़ौस-ए-आज़म
ख़ुदी को मिटा दे, ख़ुदा से मिला दे
दे ऐसी फ़ना-ओ-बक़ा ग़ौस-ए-आज़म
ख़ुदी को गुमाऊं तो मैं ह़क़ को पाऊं
मुझे जाम-ए-इरफ़ां पिला ग़ौस-ए-आज़म
ख़ुदा साज़ आइना-ए-ह़क़ नुमा है
तेरा चेहरा-ए-पुरज़िया ग़ौस-ए-आज़म
ख़ुदा तू नहीं है मगर तू ख़ुदा से
जुदा भी नहीं है ज़रा ग़ौस-ए-आज़म
न तू खुद ख़ुदा है, न ह़क़ से जुदा है
ख़ुदा की तू है शान या ग़ौस-ए-आज़म
तू बाग़-ए-अली का है वो फूल जिससे
दिमाग़-ए-जहां बस गया ग़ौस-ए-आज़म
तेरा मर्तबा क्यूं ना आ़ला हो मौला
है महबूब-ए-रब्बुल-उला ग़ौस-ए-आज़म
तेरा रुतबा अल्लाहु अकबर, सरों पर
क़दम औलिया ने लिया ग़ौस-ए-आज़म
तेरा दामन-ए-पाक जो थामे रहज़न
बने हादी-ओ-रहनुमा ग़ौस-ए-आज़म
ना क्यूं मेहरबां हो गुलामों पे अपने
करम की तू है कान या ग़ौस-ए-आज़म
तेरे सदक़े जाऊं मेरी लाज रख ले
तेरे हाथ है लाज या ग़ौसे आज़म
परेशान कर दे परेशानियों को
परेशान दिल है मेरा ग़ौस-ए-आज़म
मेरी कश्ती चकरा रही है भंवर
मेरे ना-ख़ुदा बा-ख़ुदा ग़ौस-ए-आज़म
ख़ुदारा सहारा, सहारा ख़ुदारा
तलातुम है हद से सिवा ग़ौस-ए-आज़म
अरे मोरे सइयां पड़ूं तोरी पइयां
पकड़ मोरी बइयां पिया ग़ौस-ए-आज़म
ख़ताएं हमारी जो हद से सिवा हैं
अता तेरी उन से सिवा ग़ौस-ए-आज़म
ख़ता-कारियां गर चे हद से भी अपनी
सिवा हैं, सिवा हैं, सिवा ग़ौस-ए-आज़म
हमारी ख़ता को तुम्हारी अता से
भला कोई निस्बत भी, या ग़ौस-ए-आज़म
तू रहम-ओ-करम का है बे-पाया दरिया
ये इक फ़र्द-ए-इसियां है या ग़ौस-ए-आज़म
ये इक फ़र्दे इस्यां है क्या तेरे आगे
अगर लाखों से हों सिवा ग़ौस-ए-आज़म
तेरा एक ही क़तरा धो देगा सारा
हर इक सफ़’हा-ए-पुरख़ता ग़ौस-ए-आज़म
तू बेकस का कस और बेबस का बस है
तबां, ना-तबानों की या ग़ौस-ए-आज़म
मेरी जान में जान आए, जो आए
मेरा जान-ए-आलम, मेरा ग़ौस-ए-आज़म
मेरी जान क्या जान-ए-ईमां हो ताजा़
के है मुहीदीन-ए-ख़ुदा ग़ौस-ए-आज़म
मेरा सर तेरे कफ़्श-ए-पा पर तसद्दुक़
वो पा के तू क़ाबिल है या ग़ौस-ए-आज़म
झलक रुए अनवर की अपनी दिखाकर
तू नूरी को नूरी बना ग़ौस-ए-आज़म
Our Pages
Shayar
- Khalid Mahmud ‘Khalid’
- Peer Naseeruddin ‘Naseer’
- Allama Saim Chishti
- Bedam Warsi
- Muzaffar Warsi
- Ajmal Sultanpuri Naat
- Ala Hazrat Naat
- Akhtar Raza Khan
- Raaz Ilaahabadi
- Muhammad Ilyas Attari
- Sayyad Nazmi Miyan
- Shakeel Arfi
Naat Khwan:
- Owais Raza Qadri
- Habibullah Faizi
- Ghulam Mustafa Qadri
- Hafiz Tahir Qadri
- Laiba Fatima
- Asad Iqwal
- Sajjad Nizami
- Zulfiqar Ali Hussaini
- Mufti Abdullah Bin Abbas
- Junaid Jamshed Khan
- Muhammad Ali Faizi
- Ghulam Noore Mujassam
- Sabri Brothers
- Nusrat Fateh Ali Khan
- Rahat Fateh Ali Khan
- Iqbal Afzal Sabri
- Aziz Miyañ
- Nazir Ejaz Faridi
- Ghous Muhammad Nasir
- Maulvi Ahmad Hasan Akhtar