तू है हस्ती | Tu Hai Hasti Lyrics | 26 January Special 

तू है हस्ती – Tu Hai Hasti Lyrics – 26 January 2023 Special

 

तू है हस्ती सबसे बड़ी तेरे जैसा कोई नहीं

 

सरगम…..

 

साधू ने घर छोड़ा अपना उस ख़ुदा की सेवा में

तूने भी छोड़ा घर अपना इस वतन की सेवा में

 

ओ चूमो सिपाही इस धरती को चूम

इसने दिया है तुझे ऐसा जुनून

 

बीवी बच्चे छोड़ कर अपने घर से तू हां जब तू चला

चेहरे पे लाली रख के हंसके तू बेटे से कहा

तू है बेटा फौजी मेरा, मेरे बाद है नंबर तेरा

 

साधू ने घर छोड़ा अपना उस खुदा की सेवा में

तूने भी छोड़ा घर अपना इस वतन की सेवा में

 

ओ चूमो सिपाही इस धरती को चूम

इसने दिया है तुझे ऐसा जुनून

 

अरमां रह गए दिल में दबके टूट गए तेरे सपने

मुंह से तेरे आह ना निकली पी गया ग़म तू हंस के

आंखों से ना अश्क बहा जन्म से तू हस के लड़ा

 

साधू ने घर छोड़ा अपना उस ख़ुदा की सेवा में

तूने भी छोड़ा घर अपना इस वतन की सेवा में

 

ओ चूमो सिपाही इस धरती को चूम

इसने दिया है तुझे ऐसा जुनून

 

Republic day Special 2023
26 January 2023 New Kalam

 

Related Post:

तिरंगा प्यारा By Farmani Naaz

वतन पर हो जाऊं कुर्बान

मेरी जान जाए वतन के लिए

अरमानों के फूल खिलेंगे new Song

खुद ही को मिटा के जो लाए अमन

प्यारा प्यारा मेरा भारत