जा अली असग़र जा Lyrics | Ali Shanawar

जा अली असग़र जा Lyrics | Ali Shanawar

Read In English

जा अली असग़र जा
जा अली असग़र जा
जा अली असग़र जा

हाय ! जा अली असग़र जा
हाय ! जा अली असग़र जा

 

आशूर के दिन अली असग़र को
मां रो रो कर समझाती है
तुझे आखिरी जंग लड़ना है

तुझे लाज मेरी रखना है
तुझे बाबा संग जाना है
तुझे आखिरी जंग लड़ना है

 

इस दिन के लिए ही मां तेरी
तुझे कर्बोंबला में लाई थी
इस दिन के लिए ही बेटा
तुझे नाज़ से मां ने पाला है
तुझे आखिरी जंग लड़ना है

जा अली असग़र जा
जा अली असग़र जा
हाय ! जा अली असग़र जा

 

आशूर के दिन अली असग़र को
मां रो रो कर समझाती है
तुझे आखिरी जंग लड़ना है

 

तू मां का राज दुलारा है
तू सब की आंख का तारा है
तू शेर ए ख़ुदा का पोता है
तेरा नाम अली है ! बेटा
तुझे आखिरी जंग लड़ना है

 

आशूर के दिन अली असग़र को
मां रो रो कर समझाती है
तुझे आखिरी जंग लड़ना है

 

तुझे लाज मेरी रखना है
तुझे बाबा संग जाना है
तुझे आखिरी जंग लड़ना है

 

आ लाल तेरे कपड़े बदलूं
मक़लत के लिए तैय्यार करूं
आ चेहरा चूमूं तेरा
जी भर के देख लूं बेटा
तुझे आखिरी जंग लड़ना है

 

जा अली असग़र जा
जा अली असग़र जा
हाय! जा अली असग़र जा

 

आशूर के दिन अली असग़र को
मां रो रो कर समझाती है
तुझे आखिरी जंग लड़ना है

 

कभी गोद में ज़ैनब लेती है
कभी प्यार सकीना करती है
ख़ैमों में शोर है बरपा
तू सब की दुआ लेता जा
तुझे आखिरी जंग लड़ना है

 

आशूर के दिन अली असग़र को
मां रो रो कर समझाती है
तुझे आखिरी जंग लड़ना है

 

तुझे लाज मेरी रखना है
तुझे बाबा संग जाना है
तुझे आखिरी जंग लड़ना है

 

मैदां में अली बन कर जाना
बाबा की नुसरत फ़रमाना
शब्बीर का तू है बेटा
अब्बास चचा है तेरा
तुझे आखिरी जंग लड़ना है

 

जा अली असग़र जा
जा अली असग़र जा
हाय ! जा अली असग़र जा

 

आशूर के दिन अली असग़र को
मां रो रो कर समझाती है
तुझे आखिरी जंग लड़ना है

 

हर मां ने दी कुर्बानी है
तुझे मेरी लाज निभानी है
जब ज़ालिम तीर चलाए
बाबा को ना लगने पाए
तुझे आखिरी जंग लड़ना है

 

आशूर के दिन अली असग़र को
मां रो रो कर समझाती है
तुझे आखिरी जंग लड़ना है

 

तुझे लाज मेरी रखना है
तुझे बाबा संग जाना है
तुझे आखिरी जंग लड़ना है

 

हाय ! जा अली असग़र जा
तुझे आखिरी जंग लड़ना है

 

Related Post:

कर्बला हो गई तैयार ख़ुदा ख़ैर करे – Nadeem Sarwar

अब्बास का परचम है – Farhan Ali Waris

दरिया है हमारा – Nadeem Sarwar

मज़ार-ए-फ़ातिमा कितना उदास है – Nadeem Sarwar

चंद क़दमों से सकीना ने ये मन्ज़र देखा – Kazmi Brothers


Manqabat Shahidan e Karbala| Salam | Nohay


 

Our Pages


Naat-E-Paak         

Manqabat Ghaus e Azam

Manqabat Ghareeb Nawaaz

Shayar

Naat Khwan:

         Qawwali         

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *