या साहिब अल जमाल व या सैय्यदुल बशर कव्वाली लिरिक्स
Ya Sahib al Jamal Lyrics in Hindi
Read Lyrics in English
اردو میں پڑھنے کے لئے یہاں ٹچ کیجئے
कलाम: हाफ़िज़ शिराजी व अंबर वारसी
कव्वाल: साबरी ब्रदर्स (ग़ुलाम फरीद साबरी और मक़बूल अहमद साबरी)
या हबीब…
या हबीब…
या साहिब अल जमाल व या सैय्यदुल बशर
या साहिब अल जमाल व या सैय्यदुल बशर
मिम-वज्हिकल मुनीर लक़द नव्वरुल-क़मर
दाता, सख़ी, करीम, यदुल्लाह, नामवर
बन्दा नवाज़, बादशहे ह़ुस्ने सर-ब-सर
तेरे भिकारी शाहो-गदा और ताजवर
सुल्ताने दो-जहाने शहिन्शाहे बहरो-बर
बन्दे पे अपने मेहर की हो जाए इक नज़र
या साहिब अल जमाल व या सैय्यदुल बशर
आईना-ए जमाले ख़ुदा आप की नज़र
ज़ुल्फे दुजा है सूरा-ए वल्लैल सर ब सर
हर नक़्शे पा के अक्स हैं ख़ुर्शीद और क़मर
सानी नहीं है आप का कोई पयामबर
मिल कर पढ़ो दुरुद शहे दो जहान पर
या साहिबल जमाल व या सैय्यदल बशर
इश्के रसूले पाक मेरी ज़िन्दगी रहे
ह़ुब्बे नबी से मस्त रहूं बेख़ुदी रहे
कुल कायनात से मुझे बेगानगी रहे
अम्बर मुझे हुज़ूर से बावस्तगी रहे
विर्दे ज़बाने सुब्हो मसा बस यही रहे
या साहिब अल जमाल व या सैय्यदल बशर
ऐ रह़मते तमाम शहन्शाहे ख़ुश ख़िसाल
ऐ मज़हरे तजल्लिए अनवारे ज़ुल्जलाल
ऐ ताजदारे अर्शे उला शाहे बा कमाल
है पैकरे जमाले इलाही तेरा जमाल
ऐ वज्हे खल्क़े हर दोजहानी ओ बेमिसाल
या साहिब अल जमाल व या सैय्यदल बशर
चर्चा तुम्हारी अज़मतो शौकत का चार सू
नूरे ख़ुदा है आप ही का नूर हू बहू
ये शान आप की है के जल्ला जलालहू
क़ुरआन में बयान करे ह़क सुब्ह़ाना हू
विर्दे ख़ुदा है सल्लू अ़लैहे व सल्लमू
लायम किनुस्सना कमा काना ह़क्कहू
बाद अज़ ख़ुदा बुज़ुर्ग तुई क़िस्सा मुक्तसर
पहुंचे फ़लक पे जब शहे कौनैन, नेक ख़ू
सब सर-ब-सज्दा हो गए जन्नत के ख़ूब रू
ह़ूरों मलायका में थी बाहम ये गुफ्तगू
सल्ले अला बहारे गुलिस्ताने वह़दहू
लायम किनुस्सना कमा काना ह़क्कहू
बाद अज़ ख़ुदा बुज़ुर्ग तुई क़िस्सा मुक्तसर
है आप ही के हुस्न का फूलों में रंगों बू
है जुस्तजू हुजूर की अल्लह की जुस्तजू
है रौशनी हुज़ूर के चेहरे की चार सू
ऐ ख़ुसरवे तजल्लिए अनवारे अल्ला हू
क़ुरबान तुम पे सारे हसीं, सारे ख़ूब रू
लायम केनुस्सना कमा काना ह़क्कहू
बाद अज़ ख़ुदा बुज़ुर्ग तुई क़िस्सा मुक्तसर
या साहिब अल जमाल व या सैय्यदल बशर
मिम वज्हिकल मुनीर लक़द नव्वरुल क़मर
लायम केनुस्सना कमा काना ह़क्कहू
बाद अज़ ख़ुदा बुज़ुर्ग तुई क़िस्सा मुक्तसर
या ह़बीब …
See Translation in English at http://www.typhoonical.com/home/ya-sahib-ul-jamal-sabri-brothers-in-english
- Comment
- Share
Hindi And English lyrics
| Naat-E-Paak|
| Khalid Mahmud ‘Khalid’ | Ajmal Sultanpuri Naat | Ala Hazrat Naat | Akhtar Raza Khan| Raaz Ilaahabadi | Muhammad Ilyas Attari | Sayyad Nazmi Miyan
| Qawwali |
| Sabri Brothers | Nusrat Fateh Ali Khan | Rahat Fateh Ali Khan | Iqbal Afzal Sabri | Aziz Miyañ |Nazir Ejaz Faridi | Ghous Muhammad Nasir | Maulvi Ahmad Hasan |