Ramzane Aa Gaya Lyrics | Danish f Dar

Ramzane Aa Gaya Lyrics | Danish f Dar

 

था जिसका इंतज़ार वो महमान आ गया

दुख दर्द के मारो का निगहबान आ गया

गुनाह की बख़्शिश का यु मकाम आ गया

ऐ मोमिनो रहमत भरा रमज़ान आ गया

 

रौशन शहर है और महकती फिज़ाएं हैं

ये ख़ुल्द से बहती हुई ठंडी हवाएं हैं

रमज़ान आ गया, रमज़ान आ गया

 

रौशन शहर है और महकती फिज़ाएं हैं

ये ख़ुल्द से बहती हुई ठंडी हवाएं हैं

अल्लाह को पाने का मनाने का है समां

होठों पे नात-ओ-हम्द के नग़मे सजाए हैं

 

दुख दर्द के मारो का निगहबान आ गया

ऐ मोमिनो रहमत भरा रमज़ान आ गया

 

था जिसका इंतज़ार वोह महमान आ गया

ऐ मोमिनो रहमत भरा रमज़ान आ गया

 

हैं शाम ओ सहर इसकी बरकतें और रौनके़

बरस रहीं हैं हर तरफ़ अल्लाह की रहमतें

रमज़ान आ गया, रमज़ान आ गया

 

हैं शाम ओ सहर इसकी बरकतें और रौनके़

बरस रहीं हैं हर तरफ़ अल्लाह की रहमतें

 

हैं ज़िक्रो इबादत का कुछ अजब सा ही मजा़

तिलावत ए क़रान में हैं दिल की राहतें

फजर, ज़ोहर असर हो या मग़रिब हो या ईशा

सजदों में लज़्ज़ते हैं रमज़ान आ गया

 

था जिसका इंतज़ार वोह महमान आ गया

दुख दर्द के मारो का निगहबान आ गया

गुनाह की बख़्शिश का ये मकाम आ गया

ऐ मोमिनो रहमत भरा रमज़ान आ गया

 

रमजा़न आ गया रमज़ान आ गया 

रमज़ान आ गया रमज़ान आ गया

 

Our Pages

Shayar

Naat Khwan:

Qawwali