Jana Hai Karbala Noha Lyrics Hindi – Ali Shanawar
Read In English
हुसैन.. हुसैन हुसैन हुसैन
हुसैन.. हुसैन हुसैन हुसैन
मौला मौला मौला..
कहते हैं जब भी जिसको भी जाना हो कर्बला
ज़व्वार जिसको बनना हो मौला हुसैन का
लाज़िम है इसके वास्ते अब्बास की रिज़ा
अब्बास बुला लो ज़व्वार बना दो
इक बार हमें रौज़ा ए शब्बीर दिखा दो
मौला, मेरे मौला, मेरे मौला, मेरे मौला
जाना है कर्बला जाना है
ब-ख़ुदा मौला के दर हमें जाना है।
अब्बास बुला लो ज़व्वार बना दो
इक बार हमें रौज़ा ए शब्बीर दिखा दो
मौला, मेरे मौला, मेरे मौला, मेरे मौला
बादशाह ए कर्बला ऐ शाहे नैनवा
जल्द बुलाना हमें जल्द बुलाना।
जब आए चांद रात मुहर्रम की या ख़ुदा
ऐ काश कर्बला में हों हम भी किसी जगह
मन्ज़र वो हम भी देख लें परचम-कुशाई का
लब्बैक या हुसैन हमारी भी हो सदा
पाना है, ये शरफ़ पाना है
शह के ज़व्वारों में नाम लिखवाना है
जाना है, कर्बला जाना है
ब-ख़ुदा मौला के दर हमें जाना है
अब्बास बुला लो ज़व्वार बना दो
इक बार हमें रौज़ा ए शब्बीर दिखा दो
मौला मेरे, मौला मेरे, मौला मेरे
जाना है, कर्बला जाना है
ब-ख़ुदा मौला के दर हमें जाना है।
मौला तुम्हारे चाहने वालों की है सदा
करना है कर्बला में ही आशूर ए कर्बला
मौला नज़र के सामने रौज़ा हो आपका
मातम ज़री के सामने हो आपका बपा
कहना है, बस यही कहना है
हमको भी मौला के साए में रहना है
जाना है करबला जाना है
ब-ख़ुदा मौला के दर हमें जाना है
अब्बास बुला लो ज़व्वार बना दो
इक बार हमें रौज़ा ए शब्बीर दिखा दो
मौला, मेरे मौला, मेरे मौला, मेरे मौला
बादशाह ए कर्बला ऐ शाहे नैनवा
जल्द बुलाना हमें जल्द बुलाना।
मौला हमें भी अपनी ज़ियारत कराइए
ऐ फ़ातिमा के लाल हमें भी बुलाइये
ज़व्वार कर्बला का हमें भी बनाइए
जागीर बा-वफ़ा की हमें भी दिखाइए
आना है, रोज़ वो आना है
ज़िक्र ए मौला करने हमको भी आना है
जाना है, करबला जाना है
ब-ख़ुदा मौला के दर हमें जाना है
अब्बास बुला लो ज़व्वार बना दो
इक बार हमें रौज़ा ए शब्बीर दिखा दो
मौला, मेरे मौला, मेरे मौला, मेरे मौला
जाना है, कर्बला जाना है
ब-ख़ुदा मौला के दर हमें जाना है।
देखें नज़ारा हम भी वहां अर’बईन का
पैदल सफ़र नजफ़ से करें सूए कर्बला
बाटें सबील और तबर्रुक जगह-जगह
जारी रहे अज़ा ए हुसैनी का सिलसिला
करना है, ये सफ़र करना है
संग अज़ादारों के हमको भी जाना है
जाना है, करबला जाना है
ब-ख़ुदा मौला के, दर हमें जाना है
अब्बास बुला लो ज़व्वार बना दो
इक बार हमें रौज़ा ए शब्बीर दिखा दो
मौला, मेरे मौला, मेरे मौला, मेरे मौला
बादशाह ए कर्बला ऐ शाहे नैनवा
जल्द बुलाना, हमें जल्द बुलाना।
ये आरज़ू है कर्बोबला जब भी जाएंगे
हम ख़ैमा गाह मश्क ओ अलम लेके जाएंगे
अब्बास का हुसैन को नौहा सुनाएंगे
सादात के उजड़ने का मातम कराएंगे
रोना है, हां हमें रोना है
कर्बला वालों का सोग तो हो ना
जाना है कर्बला जाना है
ब-ख़ुदा मौला के दर हमें जाना है
अब्बास बुला लो, ज़व्वार बना दो
इक बार हमें रौज़ा ए शब्बीर दिखा दो
मौला, मेरे मौला, मेरे मौला, मेरे मौला
जाना है, कर्बला जाना है
ब-ख़ुदा मौला के दर हमें जाना है।
कट कर गिरे थे बाज़ू ए अब्बास जिस जगह
बा हसरता.. बा ग़ुर्बता
बा हसरता.. बा ग़ुर्बता
कट कर गिरे थे बाज़ू ए अब्बास जिस जगह
अकबर जवान का जहां छलनी जिगर हुआ
असग़र ने खाया हंस के जहां तीरे हुर्मला
डूबा जहां पे खून में लश्कर हुसैन का
जाना है, हर जगह जाना है
जाके हर तुर्बत पे अश्क बरसाना है
जाना है, कर्बला जाना है
ब-ख़ुदा मौला के, दर हमें जाना है
अब्बास बुला लो ज़व्वार बना दो
एक बार हमें रौज़ा ए शब्बीर दिखा दो
मौला, मेरे मौला, मेरे मौला, मेरे मौला
बादशाह ए कर्बला ऐ शाहे नैनवा
जल्द बुलाना हमें जल्द बुलाना।
मौला हुसैन आपने क्या काम कर दिया
अपने लहू से ख़ाक़ को ख़ाक ए शिफ़ा किया
मौला यही है आपके ज़व्वार की दुआ
हम भी पढ़ें नमाज़ सरे अर्ज़ ए कर्बला
सुनना है, हां हमें सुनना है
हरम ए मौला की वो अज़ां सुनना है
जाना है, कर्बला जाना है
बा-ख़ुदा मौला के, दर हमें जाना है
अब्बास बुला लो ज़व्वार बना दो
इक बार हमें रौज़ा ए शब्बीर दिखा दो
मौला, मेरे मौला, मेरे मौला, मेरे मौला
बादशाह ए कर्बला ऐ शाहे नैनवा
जल्द बुलाना हमें जल्द बुलाना।
Jana Hai Karbala Noha Lyrics Hindi, Jana Hai Karbala Noha Lyrics Hindi
Manqabat Shahidan e Karbala And Noha Lyrics
Our Pages
Naat-E-Paak
Manqabat Shahidan e Karbala| Salam
Naat Khwan:
- Owais Raza Qadri
- Habibullah Faizi
- Ghulam Mustafa Qadri
- Hafiz Tahir Qadri
- Laiba Fatima
- Asad Iqwal
- Sajjad Nizami
- Zulfiqar Ali Hussaini
- Mufti Abdullah Bin Abbas
- Junaid Jamshed Khan
- Muhammad Ali Faizi
- Ghulam Noore Mujassam