Ishq e Haider Zindabad Lyrics Hindi by  Farhan Ali Waris

Ishq e Haider Zindabad Lyrics Hindi by  Farhan Ali Waris

 

हैदर.. हैदर.. हैदर.. हैदर…

हैदर.. हैदर.. हैदर.. हैदर…

 

इश्क़ पागल नहीं करता है

वली करता है

इश्क़ हैदर से जो जो करता है

सही करता है

 

कहता है ये दावर ए मह़शर ज़िन्दाबाद

सबसे बड़ा है इश्क़ ए हैदर ज़िन्दाबाद

 

इश्क़े हैदर हैदर हैदर

इश्क़े हैदर हैदर हैदर

 

इश्क़े हैदर-हैदर

इश्क़े हैदर-हैदर

 

इश्क़े हैदर, इश्क़े हैदर,इश्क़े हैदर

इश्क़े हैदर ज़िन्दाबाद

 

ज़िन्दाबाद ज़िन्दाबाद

इश्क़े हैदर ज़िन्दाबाद

 

इश्क़े हैदर ज़िन्दाबाद 5

 

ज़िन्दाबाद ज़िन्दाबाद

इश्क़े हैदर ज़िन्दाबाद

 

इश्क़े हैदर हैदर

इश्क़े हैदर हैदर

इश्क़े हैदर हैदर

 

टूटना दीवार का वो उम्मे हैदर के लिए

इश्क़ क़ाबे ने किया हैदर से इतना टूट के

 

टूट जाना इ़श्क़े हैदर

दर बनाना इ़श्क़े हैदर

मुस्कुराना इश्क़े हैदर

क़ाबे की मुस्कान से हैं ये दीवारो दर ज़िन्दाबाद

 

इश्क़े हैदर ज़िन्दाबाद

इश्क़े हैदर ज़िन्दाबाद

ज़िन्दाबाद ज़िन्दाबाद

इश्क़े हैदर ज़िन्दाबाद

 

इश्क़े हैदर-हैदर

इश्क़े हैदर-हैदर

 

आई है तेराह (13) रजब तुम घर सजाकर देखना

घर में दस्तरख्वान मौला का बिछा कर देखना

 

रिज़्क़ बढ़ा दे इश्क़े हैदर

घर चमका दे इश्क़े हैदर

रुह महका दे इश्क़े हैदर

इश्क़े हैदर में जो सजा वो मोमिन का घर ज़िन्दाबाद

 

ज़िन्दाबाद

इश्क़े हैदर ज़िन्दाबाद

इश्क़े हैदर ज़िन्दाबाद

ज़िन्दाबाद ज़िन्दाबाद

इश्क़े हैदर ज़िन्दाबाद

 

इश्क़े हैदर हैदर

इश्क़े हैदर हैदर

 

मीसम ए दम्मार है और ये बलन्दी दार की

कर रहा है इस बलंदी पर अली की ज़ाकरी

 

दार पे जाना इश्क़े हैदर

खूं में नहाना इश्क़े हैदर

आज़माना इश्क़े हैदर

मीसम तेरे दम से है ये दार का मिम्बर ज़िन्दाबाद

 

 

इश्क़े हैदर ज़िन्दाबाद

इश्क़े हैदर ज़िन्दाबाद

ज़िन्दाबाद ज़िन्दाबाद

इश्क़े हैदर ज़िन्दाबाद

 

हैदर.. हैदर.. हैदर.. हैदर..

 

दरे हैदर की फक़ीरी में जो आ जाएगा

इस फ़क़ीरी में तू शाही का मज़ा पाएगा

इश्क़े हैदर की ये गहराई है ऐसी प्यारे

जितना डूबेगा तू उतना ही उभर जाएगा

 

इश्क़ में डूबी हुई परवाज़ दे मौला – हैदर हैदर

खत्म ना परवाज़ हो वो राज़ दे मौला – हैदर हैदर

फिर नजफ़ से तू हमें आवाज़ दे मौला – हैदर हैदर

हाज़िरी का तू हमें ऐज़ाज़ दे मौला – हैदर हैदर

 

राह दिखा दे – इश्क़े हैदर

रब से मिला दे – इश्क़े हैदर

दुनिया भुला दे – इश्क़े हैदर

इश्क़ में तेरे जो मर जाए वो है

मर कर ज़िन्दाबाद

 

ज़िन्दाबाद

इश्क़े हैदर ज़िन्दाबाद

इश्क़े हैदर ज़िन्दाबाद

ज़िन्दाबाद ज़िन्दाबाद

इश्क़े हैदर ज़िन्दाबाद

 

इश्क़े हैदर हैदर

इश्क़े हैदर हैदर

 

इश्क़े हैदर में जो डूबे ये उसे परवाज़ दे

प्यार से फिर नाम भी मौला उसे शहवाज़ दे

 

दिल मिला दे – इश्क़े हैदर

मस्त बना दे – इश्क़े हैदर

लौ बढ़ा दे – इश्क़े हैदर

 

बोलो बोलो लाल सख़ी शाहवाज़ क़लन्दर ज़िन्दाबाद

 

ज़िन्दाबाद

इश्क़े हैदर ज़िन्दाबाद

इश्क़े हैदर ज़िन्दाबाद

ज़िन्दाबाद ज़िन्दाबाद

इश्क़े हैदर ज़िन्दाबाद

 

इश्क़े हैदर हैदर

इश्क़े हैदर हैदर

 

बाप से घुट्टी में हैदर की विला मुझको मिली

दूध मां ने जब पिलाया तब पढ़ी नाद ए अली

 

यूं सिखाया – इश्क़े हैदर

खूं में समाया – इश्क़े हैदर

ना भुलाया – इश्क़े हैदर

इश्क़े अली सिखलाने वाली मेरी मादर ज़िन्दाबाद

 

ज़िन्दाबाद

इश्क़े हैदर ज़िन्दाबाद

इश्क़े हैदर ज़िन्दाबाद

ज़िन्दाबाद ज़िन्दाबाद

इश्क़े हैदर ज़िन्दाबाद

 

इश्क़े हैदर में मुझे हद से गुज़र जाने दो

तुम मेरे दिल को ज़रा वज़्द में तो आने दो

ख़ुल्द में जाते ही बहलोल का घर ढूंढूंगा

खूब गुज़रेगी जब मिल बैठेंगे दीवाने दो

 

इ़श्क़ ये बहलोल से दीवाने को दाना करे

ख़ुल्द के घर बेच के दुनिया की परवाह ना करे

 

दिल पुकारे इश्क़े हैदर

इख़्तियारे इश्क़े हैदर

ये नज़ारे इश्क़े हैदर

जन्नत के घर बांटने वाला तेरा नौकर ज़िन्दाबाद

ज़िन्दाबाद

इश्क़े हैदर ज़िन्दाबाद

इश्क़े हैदर ज़िन्दाबाद

ज़िन्दाबाद ज़िन्दाबाद

इश्क़े हैदर ज़िन्दाबाद

 

इश्क़े हैदर हैदर

इश्क़े हैदर हैदर

 

है गदीरे ख़ुम में मजमा खास कोई बात है

हाथ हैदर का उठाये मुस्तफ़ा का हाथ है

 

बोल रहा है इ़श्क़-ए-हैदर

सब को दिखा है इश्क़े हैदर

इतना बड़ा है इश्क़े हैदर

करता है ऐलाने विलायत मेरा पयम्बर ज़िन्दाबाद

 

ज़िन्दाबाद

इ़श्क़-ए-हैदर ज़िन्दाबाद

इ़श्क़-ए-हैदर ज़िन्दाबाद

ज़िन्दाबाद ज़िन्दाबाद

इ़श्क़-ए-हैदर ज़िन्दाबाद

 

गहरा समन्दर इश्क़े हैदर

रूह का लंगर इश्क़े हैदर

दर्स-ए-पयम्बर इश्क़े हैदर

क़ब्र के अन्दर इश्क़े हैदर

आस्मां पर इश्क़े हैदर

जन्नत का दर इश्क़े हैदर

सारे मवाली मिलकर बोलो साक़ी ए कौसर ज़िन्दाबाद

 

ज़िन्दाबाद

इश्क़े हैदर ज़िन्दाबाद

इश्क़े हैदर ज़िन्दाबाद

ज़िन्दाबाद ज़िन्दाबाद

इश्क़े हैदर ज़िन्दाबाद

 

इश्क़े हैदर में फ़ना फ़रहान ओ मज़हर आमदी

इश्क़े हैदर ने बदल दी है दोनों की ज़िन्दगी

मेरी जन्नत इश्क़े हैदर

नाम ओ शोहरत इश्क़े हैदर

मा बदौलत इ़श्क़े हैदर

सारे मलंगों नारा लगाओ इश्क़े हैदर ज़िन्दाबाद

 

ज़िन्दाबाद

इश्क़े हैदर ज़िन्दाबाद

इश्क़े हैदर ज़िन्दाबाद

ज़िन्दाबाद ज़िन्दाबाद

इश्क़े हैदर ज़िन्दाबाद

 

इश्क़े हैदर हैदर

इश्क़े हैदर हैदर

 

Ishq e Haider Zindabad Lyrics In Hindi

Ishq e Haider Zindabad Best Manqabat Lyrics In Hindi


Our Pages


Naat-E-Paak         

Manqabat Ghaus e Azam

Manqabat Ghareeb Nawaaz

Naat Khwan:

         Qawwali         

Manqabat Shahidan e Karbala | Nohay Lyrics|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *