Haider e Karrar Lyrics By Nadeem Sarwar
या अली मौला ×२
अली अली मौला अली, या अली या अली
अली अली मौला अली, या अली या अली
जान-ए-चमन तू, शीरी सुख़न तू
रब का दहन तू, शाहे ज़मन तू
अली अली मौला अली, या अली या अली
अली अली मौला अली, या अली या अली
(उसकी दुनिया ग़ुलाम होती है
जो अली का ग़ुलाम होता है
रंग हैदर का जिस पे चढ़ जाए
उसका मर कर भी नाम होता है)
अली अली मौला अली, अली मौलाना अली
अली अली मौला अली, अली मौलाना अली
मौला मौला मौला, अली-उन-वलीउल्लाह
मौला मौला मौला, अली-उन-वलीउल्लाह
सरकार अलमदार दो आलम का मददगार
अली.. हैदर-ए-कर्रार, अली.. हैदर-ए-कर्रार
पीरों में मेरा पीर ज़बरदस्त है सरकार
अली.. हैदर-ए-कर्रार, अली.. हैदर-ए-कर्रार
शाहों से भी आला हैं तेरे दर के गदागर
करते हैं ग़ुलामी तेरी दुनिया के सिकन्दर
आला हैं अमीरों से फ़क़ीरों के मुक़द्दर
जन्नत के हैं ताजिर तेरी दहलीज़ के नौकर
नारा-ए-हैदरी मौला, नारा-ए-ख़ैबरी मौला
नारा-ए-सफ़दरी मौला, नारा-ए-क़म्बरी मौला
मीसम ने लगाया है यही नारा सर-ए-दार
अली.. हैदर-ए-कर्रार, अली.. हैदर-ए-कर्रार
सरकार अलमदार दो आलम का मददगार
अली.. हैदर-ए-कर्रार, अली.. हैदर-ए-कर्रार
पीरों में मेरा पीर ज़बरदस्त है सरकार
अली.. हैदर-ए-कर्रार, अली.. हैदर-ए-कर्रार
मौला मौला मौला अली-उन-वलीउल्लाह
मौला मौला मौला अली-उन-वलीउल्लाह
अल्लाह का अनमोल जो शाहकार बना है
इस्लाम का आला जो अलमदार बना है
मुश्किल में जो नबियों का मददगार बना है
वो, सारे इमामों का जो सरदार बना है
कुल्ले ईमान है मौला, दीन की शान है मौला
शाहे मरदान है मौला, शेरे यज़दान है मौला
कहते हैं नबी अपना जिसे वारिस-ए-दस्तार
अली.. हैदर-ए-कर्रार, अली.. हैदर-ए-कर्रार
सरकार अलमदार दो आलम का मददगार
अली.. हैदर-ए-कर्रार, अली.. हैदर-ए-कर्रार
पीरों में मेरा पीर जबरदस्त है सरकार
अली.. हैदर-ए-कर्रार, अली.. हैदर-ए-कर्रार
मौला मौला मौला अली-उन-वलीउल्लाह
मौला मौला मौला अली-उन-वलीउल्लाह
सादात की पुर-अज़्म क़यादत में अली है
शब्बीर के अंदाज़-ए-इबादत में अली है
सज्जाद की, ज़ैनब की ख़िताबत में अली है
अब्बास के परचम की जलालत में अली है
अली असग़र में भी मौला, अली अकबर में भी मौला
आल-ए-अत़हर में भी मौला, हां 72 में भी मौला
है पाक घराना तेरा इस्लाम का मैमार
अली.. हैदर-ए-कर्रार, अली.. हैदर-ए-कर्रार
सरकार अलमदार दो आलम का मददगार
अली.. हैदर-ए-कर्रार, अली.. हैदर-ए-कर्रार
पीरों में मेरा पीर ज़बरदस्त है सरकार
अली.. हैदर-ए-कर्रार, अली.. हैदर-ए-कर्रार
मौला मौला मौला अली-उन-वलीउल्लाह
मौला मौला मौला अली-उन-वलीउल्लाह
सरकार ये सब आपकी ज़ौजा की दुआ है
घर-घर में जो ये मातम-ए-सादात बपा है
हर दिल तेरे बच्चों का अज़ाख़ाना बना है
आंखें हैं नजफ़ दिल में बसी कर्बोबला है
हम अजा़दार हैं मौला, हम वफ़ादार हैं मौला
तेरे ग़मख़्वार हैं मौला, आप सरदार हैं मौला
सरकार बना लीजिए अपना हमें ज़व्वार
अली.. हैदर-ए-कर्रार, अली.. हैदर-ए-कर्रार
सरकार अलमदार दो आलम का मददगार
अली.. हैदर-ए-कर्रार, अली.. हैदर-ए-कर्रार
पीरों में मेरा पीर जबरदस्त है सरकार
अली.. हैदर-ए-कर्रार, अली.. हैदर-ए-कर्रार
शाह-ए-मर्दां शेर-ए-यज़्दां, क़ुव्वत-ए-परवरदिगार
ला-फ़तह इल्ला अली, ला-सैफ़ इल्ला ज़ुल्फ़िक़ार
बे-अली-इन, बे-अली-इन, बे-अली-इन, बे-अली
बे-अली-इन, बे-अली-इन, बे-अली-इन, बे-अली
मेरी हर फ़िक्र में हर सोच में रहता है अली
बे-अली-इन, बे-अली-इन, बे-अली-इन, बे-अली
नूर बनकर मेरी आंखों में चमकता है अली
बे-अली-इन, बे-अली-इन, बे-अली-इन, बे-अली
इश्क़ बनकर मेरी सांसो में समाया है अली
मिस्ल-ए-क़ुरआन मेरे दिल में धड़कता है अली
अब्रे रह़मत की तरहं मुझ पे बरसता है अली
शाह-ए-मर्दां शेर-ए-यज़्दां, क़ुव्वत-ए-परवरदिगार
ला-फ़तह इल्ला अली, ला-सैफ़ इल्ला ज़ुल्फ़िक़ार
अली.. अली, अली.. अली, अली.. अली, अली..
अली-अली-अली.. अली,
अली-अली-अली.. अली,
फ़ातह-ए-ख़ैबर, अली.. अली-अली-अली.. अली,
नफ़्श-ए-पयम्बर, अली.. अली-अली-अली.. अली,
साक़ी-ए-कौसर, अली.. अली-अली-अली.. अली,
नबियों का यावर,अली.. अली-अली-अली.. अली,
वलियों का रहबर, अली.. अली-अली-अली.. अली,
गौहर-ए-मिम्बर, अली.. अली-अली-अली.. अली,
शेर-ए-दिलावर, अली.. अली-अली-अली.. अली,
मेरा क़ौल-ओ-मुक़द्दर, अली.. अली-अली-अली.. अली
सहीफ़ा-ए-फ़लक, अली.. हैदर हैदर
वज़ीफ़ा-ए-मलक, अली.. हैदर हैदर
अर्शे उला तलक, अली.. हैदर हैदर
शहंशाह-ए-नजफ़, अली.. हैदर हैदर
नुक़्ता-ए-बा-शरफ़, अली.. हैदर हैदर
सदा है हर तरफ़, अली.. हैदर हैदर
मौला मौला अली.. अली-अली-अली.. अली ×3
अली-अली-अली
अली-अली-अली
Haider e Karrar Lyrics In Hindi
Related Post:
चंद क़दमों से सकीना ने ये मन्ज़र देखा – Kazmi Brothers
कर्बला हो गई तैयार ख़ुदा ख़ैर करे – Nadeem Sarwar
अब्बास का परचम है – Farhan Ali Waris
दरिया है हमारा – Nadeem Sarwar
मज़ार-ए-फ़ातिमा कितना उदास है – Nadeem Sarwar
जा अली असग़र जा Lyrics – Ali Shanawar
Kaise Main Dafnauñ Sakina Lyrics
Utho Baba Mein Zainab Hun Lyrics
Manqabat Shahidan e Karbala And Noha Lyrics
Our Pages
Naat-E-Paak
- Khalid Mahmud ‘Khalid’
- Peer Naseeruddin ‘Naseer’
- Allama Saim Chishti
- Bedam Warsi
- Muzaffar Warsi
- Ajmal Sultanpuri Naat
- Ala Hazrat Naat
- Akhtar Raza Khan
- Raaz Ilaahabadi
- Muhammad Ilyas Attari
- Sayyad Nazmi Miyan
- Shakeel Arfi
Naat Khwan:
- Owais Raza Qadri
- Habibullah Faizi
- Ghulam Mustafa Qadri
- Hafiz Tahir Qadri
- Laiba Fatima
- Asad Iqwal
- Sajjad Nizami
- Zulfiqar Ali Hussaini
- Mufti Abdullah Bin Abbas
- Junaid Jamshed Khan
- Muhammad Ali Faizi
- Ghulam Noore Mujassam
Qawwali
- Sabri Brothers
- Nusrat Fateh Ali Khan
- Rahat Fateh Ali Khan
- Iqbal Afzal Sabri
- Aziz Miyañ
- Nazir Ejaz Faridi
- Ghous Muhammad Nasir
- Maulvi Ahmad Hasan Akhtar