Ana Mazloom Hussain Noha Lyrics
हुसैन हुसैन हुसैन हुसैन
अना मज़लूम हुसैन
अना मज़लूम हुसैन
अना मज़लूम हुसैन
मैं हूं मज़लूम हुसैन
ऐ अज़ादारो मदीने का सफ़र मैंने किया
क़ब्र-ए-ज़हरा से हटा, नाना का मर्क़द छोड़ा
दरबदर फिरता हुआ कर्बोबला में पहुंचा
रह गई घर में अकेली मेरी बेटी सुग़रा
अना मज़लूम हुसैन×5
मैं हूं मज़लूम हुसैन
मैंने अकबर को लहू होते हुए देखा है
टुकड़े-टुकड़े ये भतीजे का मेरे लाशा है
मेरे हाथों पे ही बेशीर मेरा तड़पा है
मेरे ज़ानू पे ही अब्बास ने दम तोड़ा है
अना मज़लूम हुसैन×5
मैं हूं मज़लूम हुसैन
ख़ाक और खून में डूबी मेरी तन्हाई है
मैं भी प्यासा हूं सकीना भी मेरी प्यासी है
देखकर मेरी मुसीबत मेरी मां रोती है
मैंने अकबर के कलेजे से सिना खैंची है
अना मज़लूम हुसैन×5
मैं हूं मज़लूम हुसैन
ज़िबाह के बाद भी कम मुझ पे मुसीबत ना हुई
इक अंगूठी के लिए काट ली उंगली मेरी
लाश मेरी सुमे अस्पा से वहां रौंदी गई
मेरे टुकड़ों से सदा आती है बस या मेहंदी
अना मज़लूम हुसैन×5
मैं हूं मज़लूम हुसैन
शाम-ओ-कूफ़ा में हर इक ज़ुल्म की शिद्दत देखी
नोके नेज़ा से हर एक बच्चे की हालत देखी
मैंने सज्जाद के चेहरे की अज़ीयत देखी
बंद आंखों से भी जै़नब की मुसीबत देखी
अना मज़लूम हुसैन×5
मैं हूं मज़लूम हुसैन
मैंने लूटते हुए करबल में भरा घर देखा
मैंने सज्जाद के अश्कों का समंदर देखा
नोके नेज़ा पे मेरे सर ने ये मंज़र देखा
मजमा-ए-आम में ज़ैनब को खुले सर देखा
अना मज़लूम हुसैन×5
मैं हूं मज़लूम हुसैन
आज भी दुख मेरे क़ातिल मुझे देते हैं मज़ीद
गर्दनें काटती हैं आज भी वो नस्ले यज़ीद
मस्जिदों में भी अज़ा वालों पे है ज़ुल्म शदीद
आज भी होते हैं ये मेरे अज़ादार शहीद
अना मज़लूम हुसैन×5
मैं हूं मज़लूम हुसैन
मुझको मालूम है जो ज़ुल्म मेरे बाद हुए
मैंने देखा है जलाए गए मेरे ख़ैमे
कैसे खैंची गई ज़ैनब रिदा नैज़े से
शिम्र ने कैसे सकीना को तमाचे मारे
अना मज़लूम हुसैन×5
मैं हूं मज़लूम हुसैन
ऐ क़मर कहते हैं मौला मैं बहुत तन्हा हूं
ज़ख़्म अपनों से जो लगते हैं मुझे सहता हूं
दूर मक़सद से अज़ादार है मैं रोता हूं
अब भी मज़लूम हूं मैं आज भी मैं प्यासा हूं
अना मज़लूम हुसैन×5
मैं हूं मज़लूम हुस
Reciter: Ali Safdar
Poetry: Qamar Hassnain
Ana Mazloom Hussain Noha Lyrics In Hindi
Related Post:
Suno Ae Parindo Lyrics By Safdar Kaleem
Sakina Sham Ke Zindaan Me So Gayi Baba Lyrics
ना रो मौला – Na Ro Mola Lyrics
चंद क़दमों से सकीना ने ये मन्ज़र देखा – Kazmi Brothers
कर्बला हो गई तैयार ख़ुदा ख़ैर करे – Nadeem Sarwar
अब्बास का परचम है – Farhan Ali Waris
दरिया है हमारा – Nadeem Sarwar
मज़ार-ए-फ़ातिमा कितना उदास है – Nadeem Sarwar
जा अली असग़र जा Lyrics – Ali Shanawar
Salam Hussain सलाम हुसैन Lyrics Nadeem Sarwar
Kaise Main Dafnauñ Sakina Lyrics
Utho Baba Mein Zainab Hun Lyrics
अब्बास आ जाओ भाई अकेला है Lyrics
Manqabat Shahidan e Karbala And Noha Lyrics