जो हो चुका है जो होगा हुजूर जानते हैं लिरिक्स | Jo Ho Chuka Hai Jo Hoga Huzoor Jante Hain Lyrics in Hindi and Urdu
जो हो चुका है जो होगा हुजूर जानते हैं
जो हो चुका है जो होगा हुजूर जानते हैं,
तेरी अता से ख़ुदाया, हुज़ूर जानते हैं।
वो मोमिनों की तो जानों से भी क़रीब हुए,
कहां से किसने पुकारा हुज़ूर जानते हैं।
ख़ुदा को देखा नहीं और एक मान लिया,
यह जानते थे सहाबा हुजूर जानते हैं।
ख़बर भी है कि ख़बर सब की है उन्हें कब से,
के जब न अब था न कब था, हुज़ूर जानते हैं
मुनाफ़िक़ों का अक़ीदा वह ग़ैबदान नहीं,
सहाबियों का अक़ीदा “हुज़ूर जानते हैं”।
ऐ इ़ल्म-ए-ग़ैब के मुनकिर! ख़ुदा को देखा है?
तुझे भी कहना पड़ेगा “हुज़ूर जानते हैं”।
उन्हीं के हाथ में है कुंजियां ख़ज़ानों की
कि किसको देना है कितना हुजूर जानते हैं
है उनके हाथ में क्या-क्या? तुझे ख़बर न मुझे,
ख़ुदा ने कितना नवाज़ा, हुजूर जानते हैं।
इसीलिए है लक़ब उनका रहमते आलम,
के हाल माज़ी ओ फ़र्दा हुजूर जानते हैं।
कहां मरेंगे अबू जहल, उतबा व शीबा,
के जंगे बद्र का नक्शा हुजूर जानते हैं।
वो कितना फ़ासला था और कलाम कैसा था,
औअदना और मऔहा हुज़ूर जानते हैं।
मिले थे राह में 9 बार किस लिए मूसा?
ये दीद-ए-हक़ का बहाना हुजूर जानते हैं।
हिरन यह कहने लगी छोड़ दे मुझे सैय्याद,
मैं लौट आऊंगी वल्लाह हुजूर जानते हैं।
हिरन ने, ऊंट ने, चिड़ियों ने की यही फ़रियाद
के उनके ग़म का मदावा हुजूर जानते हैं।
क़मर को तोड़ने सूरज को मोड़ने वाले,
हजर से कलमा पढ़ाना हुजूर जानते हैं।
बुला रहे हैं नबी जाके इतना बोल उसे
दरख़्त कैसे चलेगा हुजूर जानते हैं।
ज़मीन से तो निकलता रहा है पानी मगर,
यह उंगलियों से बहाना हुजूर जानते हैं।
इसीलिए तो सुलाया है अपने पहलू में
के यार-ए-ग़ार का रुतबा हुजूर जानते हैं।
उमर ने तन से जुदा कर दिया था सर जिसका
वह अपना है कि पराया हुजूर जानते हैं।
नबी का फ़ैसला ना मान कर वह जां से गया,
मिज़ाज उमर का है कैसा हुजूर जानते हैं।
वही हैं पैकर ए शर्म व हया व ज़ुन्नूरैन,
मक़ाम उनकी हया का हुज़ूर जानते हैं।
वो ख़ुद शहीद हैं, बेटे, नवासे, पोते शहीद
अली की शान ए यगाना हुजूर जानते हैं।
हैं जिसके मौला हुज़ूर, उसके हैं अली मौला,
अबू तुराब का रुतबा हुज़ूर जानते हैं।
मैं उनकी बात करूं ये कहां मेरी औक़ात,
के शान ए फ़ातमा ज़हरा हुज़ूर जानते हैं।
जिना में कौन है सरदार नौजवानों के
हसन हुसैन के नाना हुजूर जानते हैं
मलायका ने किया यूं तो सज्दा आदम को,
दरअसल किसको था सजदा हुज़ूर जानते हैं।
नहीं है ज़ाद-ए-सफ़र पास जिन गुलामों के,
उन्हें भी दर पे बुलाना हुजूर जानते हैं।
मैं चुप खड़ा हूं मुवाजा पे सर झुकाए हुए,
सुनाऊं कैसे फ़साना हुज़ूर जानते हैं।
लबों को बख़या किया और दिल को समझाया,
ज़रा संभल के धड़कना, हुज़ूर जानते हैं।
छुपा रहे हैं लगातार मेरे ऐ़बों को,
मैं किस क़दर हूं कमीना! हुजूर जानते हैं।
ख़ुदा ही जाने उबैद उनको है पता क्या क्या!
हमें पता है बस इतना हुज़ूर जानते हैं।
Naatkhwan: Owais Raza Qadri, Qari Shahid Mehmood, Muhammad Shahbaz Qadri
jo ho chuka hai jo hoga huzur jante hain hindi lyrics, hindi lyrics, huzur jante hein lyrics in hindi, teri ata se khudaya huzoor jante hain lyrics in hindi