सजदा ए शौक है यही | पर्दा ए शौक़ है यही | Sajda e Shauq Hai Yahi Lyrics | Parda e Shauq Hai Yahi Lyrics | سجدۂ شوق ہے یہی | Arifana Kalam | Sufi Poetry | Full Lyrics
اردو میں پڑھیئے
सजदा करके क़दम ए यार पे कुर्बां होना
यूं लिखा था मेरी क़िस्मत में मुसलमां होना
जिनका मज़हब हो फ़क़त दीद ए सनम, यादे सनम
वह नहीं जानते काफिर या मुसलमां होना
ना नमाज़ आती है मुझको ना वज़ू आता है
सजदा कर लेता हूं जब सामने तू आता है
सजदा ए शौक है यही
सजदा ए शौक है यही उल्फ़त ए राज़ है यही
तुम हो नज़र के सामने मेरी नमाज़ है यही
अहले जहां को क्या ख़बर कौन है मुझ में जलवागर
मैं हूं कहां! तुम ही तो हो अस्ल में राज़ है यही
किसको सुनाऊं हाल ए ग़म कोई ग़म-आशना नहीं
ऐसा मिला है दर्द ए दिल जिसकी कोई दवा नहीं
मेरी नमाज़ ए इश्क को ज़ाहिद समझ सकेगा क्या
उसने दर ए हबीब पर सजदा कभी किया नहीं
कैसे झुकाऊं अपना सर कैसे करूं अदा नमाज़
सहन ए हरम में जाहिदा यार का नक़्श-ए-पा का नहीं
मुझको ख़ुदा से आशना कोई भला करेगा क्या
मैं तो सनम परस्त हूं मेरा कोई ख़ुदा नहीं
सजदा ए शौक है यही उल्फ़त ए राज़ है यही
तुम हो नज़र के सामने मेरी नमाज़ है यही
नीचे लिखे अशआर राज बरेलवी साहब के हैं ⬇️
पर्दा ए शौक़ है यही
पर्दा ए शौक़ है यही सूरत ए राज़ है यही
तुम हो नज़र के सामने मेरी नमाज़ है यही
तेरी अ़ता की ख़ूबियां मेरी तलब में भी नहीं
बंदगी ख़ुद पुकार उठी बंदा नवाज़ है यही
जलवा ओ जलवागर यही शाहिद ए हर नज़र यही
जलवा नुमा यही तो है जलवा तराज़ है यही
वस्ल में भी तपा हूं मैं जलवों में भी घुमा हूं मैं गुम हुआ हूं मैं गम में भी हंस रहा हूं मैं अपना उदास है यही
अहले जहां को क्या ख़बर कौन है मुझ में जलवागर
मैं हूं कहां! तुम ही तो हो अस्ल में राज़ है यही
पर्दा ए शौक़ है यही सूरत ए राज़ है यही
तुम हो नज़र के सामने मेरी नमाज़ है यही
راز بریلوی
कुछ कव्वालों ने मतला इस तरह भी कहा है..
पर्दा ए इश्क़ है यही उल्फ़त ए राज़ है यही
तुम हो नज़र के सामने मेरी नमाज़ है यही
जज़्बा ए शौक़ है यही सूरत ए राज़ है यही
तुम हो नज़र के सामने मेरी नमाज़ है यही
क्या करूं अब तो हो चुका बेदम ए वारसी ख़राब
नक़्श-ए-क़दम को चूमना, राज़ ओ नियाज़ है यही
sajda-e-shauq-hai-yahi-lyrics-in-hindi, parda-e-shauq-hai-yahi-lyrics-in-hindi
संबंधित लेख:
Urdu, Hindi and English Lyrics
| Naat-E-Paak|
| Khalid Mahmud ‘Khalid’ | Allama Saim Chishti | Ajmal Sultanpuri Naat | Ala Hazrat Naat | Akhtar Raza Khan| Raaz Ilaahabadi | Muhammad Ilyas Attari | Sayyad Nazmi Miyan
| Sabri Brothers | Nusrat Fateh Ali Khan | Rahat Fateh Ali Khan | Iqbal Afzal Sabri | Aziz Miyañ | Ghous Muhammad Nasir | Maulvi Ahmad Hassan Akhtar