तू वतन हमारा है हमें जान से प्यारा है Lyrics | देश भक्ति गीत
तू इश्क़ इबादत चाहत मेरी
तेरी गोद में है जन्नत मेरी
तू इश्क़ इबादत चाहत मेरी
तेरी गोद में है जन्नत मेरी
तन मन जीवन अपना तेरे नाम पे वारा है
(तू वतन हमारा है, हमें जान से प्यारा है)×2
साथीगण-
(तू वतन हमारा है, हमें जान से प्यारा है)×2
तेरे गुलशन में खिलती हैं रंग बिरंगी फुलवारी
साथीगण-
रंग बिरंगी फुलवारी
रंग बिरंगी फुलवारी
तेरे आंगन में गूंजे प्यारी भाषाओं की किलकारी
साथीगण-
भाषाओं की किलकारी
भाषाओं की किलकारी
बुरी नज़र कोई तुझ पे डाले नहीं हमें गवारा है
(तू वतन हमारा है, हमें जान से प्यारा है)×2
साथीगण-
(तू वतन हमारा है, हमें जान से प्यारा है)×2
इतिहास सुनहरा गौरव वाला, वर्तमान जोशीला है
साथीगण-
वर्तमान जोशीला है
वर्तमान जोशीला है
तेरी शान बताती हमको कल कितना रंगीला है
साथीगण-
कल कितना रंगीला है
कल कितना रंगीला है
चारों तरफ़ है जल्वा तेरा, तेरा ही नज़ारा है
(तू वतन हमारा है, हमें जान से प्यारा है)×2
साथीगण-
(तू वतन हमारा है, हमें जान से प्यारा है)×2
तीरों और सागर का पहरा तेरी गाथा गाता है
साथीगण-
तेरी गाथा गाता है
तेरी गाथा गाता है
चौथी और हिमालय ऊंचा तेरी शान बढ़ाता है
साथीगण-
तेरी शान बढ़ाता है
तेरी शान बढ़ाता है
लहराता ये तिरंगा प्यारा सबकी आंख का तारा है
(तू वतन हमारा है, हमें जान से प्यारा है)×2
साथीगण-
(तू वतन हमारा है, हमें जान से प्यारा है)×2
Related Post:
हिन्द ज़िन्दाबाद – Doctor Prashant Shah