Jao Ke Na Ab Dair Karo Noha Lyrics जाओ के ना अब देर करो
क़ाफ़िला लुट गया अम्मा मेरा लश्कर ना रहा
अम्मा नाना की निशानी अली अकबर ना रहा
रह गया दर्द-ए-कमर हाय! बरादर ना रहा
अब ख़बर आपने ली घर की के जब घर ना रहा
और अब दम ए ज़िब्हा ये पूरे अरमां करना
अ़र्श के नीचे ना बालों को परेशां करना
जाओ के ना अब देर करो देखो ना अम्मां
अब लाल तेरा ज़ीन पे है और ना ज़मीं पर
जाओ के ना अब देर करो देखो ना अम्मां
अब लाल तेरा ज़ीन पे है और ना ज़मीं पर
आप आई हैं अम्मां मैं सलामी को ना उठ्ठा
है दर्द कलेजे में जो उठने नहीं देता
हसरत थी तेरे पहलू में दम मेरा निकलता
मैं चैन से सो जाता तेरी गोद में मादर
के अब लाल तेरा ज़ीन पे है और ना ज़मीं पर
जाओ के ना अब देर करो देखो ना अम्मां
अब लाल तेरा ज़ीन पे है और ना ज़मीं पर
कुछ देर में नैज़े पे रखा होगा मेरा सर
ना देखना उस वक़्त मुझे मादर-ए-मुज़तर
चल जाएगा उस वक़्त तेरे क़ल्ब पर खंजर
घोड़े अभी दौड़ेगें मेरी लाश के ऊपर
के अब लाल तेरा ज़ीन पे है और ना ज़मीं पर
जाओ के ना अब देर करो देखो ना अम्मां
अब लाल तेरा ज़ीन पे है और ना ज़मीं पर
मैं सुब्हो से ता-अस्र उठाता रहा लाशे
दामन में चुने क़ासिम-ए-नौशाह के टुकड़े
लिपटा अली अकबर का कलेजा था सिना से
अम्मां मेरे चेहरे पे है खून-ए-अली असग़र
के अब लाल तेरा ज़ीन पे है और ना ज़मीं पर
जाओ के ना अब देर करो देखो ना अम्मां
अब लाल तेरा ज़ीन पे है और ना ज़मीं पर
किस हाल में अम्मां है तेरी गोद का पाला
मक़तल में मेरा खो गया हर एक उजाला
है कौन सकीना को मेरी पूछने वाला
सोएगी मेरे सीने पे कैसे मेरी दुख़्तर
के अब लाल तेरा ज़ीन पे है और ना ज़मीं पर
जाओ के ना अब देर करो देखो ना अम्मां
अब लाल तेरा ज़ीन पे है और ना ज़मीं पर
देखो तो क़यामत है बपा अहले हरम में
ख़ैमे से निकल आई है ज़ैनब मेरे ग़म में
अब आने को हैं बीबियां बाहर कोई दम में
समझाओ उन्हें अम्मां रहें ख़ैमे के अंदर
के अब लाल तेरा ज़ीन पे है और ना ज़मीं पर
जाओ के ना अब देर करो देखो ना अम्मां
अब लाल तेरा ज़ीन पे है और ना ज़मीं पर
लो सांस उखड़ने लगी दिल डूब रहा है
नज़रों में मेरी ज़ैनब-ए-मुज़तर की रिदा है
आबिद से थी उम्मीद सो वो ग़श में पड़ा है
क्या होगा मेरे बाद सकीना का मुक़द्दर
के अब लाल तेरा ज़ीन पे है और ना ज़मीं पर
जाओ के ना अब देर करो देखो ना अम्मां
अब लाल तेरा ज़ीन पे है और ना ज़मीं पर
ऐ सरवर-ओ-रेहान बयां कैसे हो मंज़र
शह कहते थे अम्मां ये कड़ा वक़्त है मुझ पर
किस तरहां कलेजे से लगूं आपके उठकर
चुमूंगा क़दम आपके अब मैं लबे कौसर
के अब लाल तेरा ज़ीन पे है और ना ज़मीं पर
जाओ के ना अब देर करो देखो ना अम्मां
अब लाल तेरा ज़ीन पे है और ना ज़मीं पर
Noha Khwan: Nadeem Sarwar
Jao Ke Na Ab Dair Karo Noha Lyrics
Related Post:
Manqabat Shahidan e Karbala And Noha Lyrics
Kaise Main Dafnauñ Sakina Lyrics
Utho Baba Mein Zainab Hun Lyrics