पहुंचूं दरे सरकार पे चाहा तो यही है लिरिक्स

पहुंचूं दरे सरकार पे चाहा तो यही है लिरिक्स
Pahuchoon Dare Sarkar Pe Chaaha To Yahi Hai Lyrics in Hindi


Read in English


हैं मेरे ख़यालों में वो एहसास की सूरत
मैं भूल जाऊं उनको ये मुमकिन ही नहीं है,
दिल सुनके उनका नाम धड़कता है अदब से
हालांकि उन्हें आप से देखा भी नहीं है!

पहुंचूं दरे सरकार पे चाहा तो यही है
आगे मेरी तक़दीर है, तमन्ना तो यही है।

 

यह उनकी रज़ा है मुझे भेजें मुझे रोकें
वापस मैं नहीं आऊंगा सोचा तो यही है

पहुंचूं दरे सरकार पे चाहा तो यही है
आगे मेरी तक़दीर है तमन्ना तो यही है।

 

हैं गुंबदे ख़ज़रा के सिवा और भी जलवे
आंखों के लिए ख़ास नज़ारा तो यही है।

पहुचूं दरे सरकार पे चाहा तो यही है
आगे मेरी तक़दीर है तमन्ना तो यही है।

 

इज़हार ए ग़म ए हिज्र क्या शक्ल निकालूं?
रोने की भी ताक़त नहीं, रोना तो यही है।

पहुचूं दरे सरकार पे चाहा तो यही है
आगे मेरी तकदीर है तमन्ना तो यही है।

 

याद उनकी रहे दिल में, जमाल उनका नज़र में
नाम उनका ज़बां पर रहे, अच्छा तो यही है।

पहुचूं दरे सरकार पे चाहा तो यही है
आगे मेरी तकदीर है तमन्ना तो यही है।

 

इक ख़ास महक आने लगी मौज ए हवा में !
आसार बताते हैं, मदीना तो यही है।

पहुचूं दरे सरकार पे चाहा तो यही है
आगे मेरी तकदीर है तमन्ना तो यही है।

 

हर सांस से आती हो सदा सल्ले अ़ला की
हम लाख जिएं, अस्ल में जीना तो यही है।

पहुचूं दरे सरकार पे चाहा तो यही है
आगे मेरी तकदीर है तमन्ना तो यही है।

 

तैबा में हूं सब कुछ मेरे दामन में है “आसी”
दुनिया का करूं क्या, मेरी दुनिया तो यही है।

पहुचूं दरे सरकार पे चाहा तो यही है
आगे मेरी तकदीर है तमन्ना तो यही है।

नातख़्वां – ज़ोहेब अशरफ़ी

Our Pages


Naat-E-Paak         

Manqabat Ghaus e Azam

Manqabat Ghareeb Nawaaz

Naat Khwan:

         Qawwali