Noore Nabi Ka Noori Ujala Hussain Hai Lyrics
नूरे नबी का नूरी उजाला हुसैन है
हैदर वा फ़ातिमा का दुलारा हुसैन है
(नाना के जिसमें पाक का साया हुसैन है
ज़िन्दा था और आज भी ज़िन्दा हुसैन है
सरकार हैं चराग़ और उजाला हुसैन है
दुनिया है रात और सवेरा हुसैन है)
नेजे पे चढ़ के सर ने पढ़ी आयात ए क़ुरआन
इससे भी ज़ाहिर हो गया ज़िन्दा हुसैन है
अब्बास बोले आले नबी है हुसैन ए पाक
फिर किस तरहं पुकारूं मैं भैय्या हुसैन हैं
नूरे नबी का नूरी उजाला हुसैन है
हैदर वा फ़ातिमा का दुलारा हुसैन है
नाना नबी ए पाक की उम्मत के वास्ते
कुर्बान हो गया वो नवासा हुसैन है
प्यासों की भीड़ पा के सबीलों पे ये लगा
प्यासी है कायनात तो दरिया हुसैन है
(वो थे हुसैन थी वो इबादत हुसैन की
क़िस्मत पे नाज़ करती है क़िस्मत हुसैन की
बजती रहेगी खल्क़ में नौबत हुसैन की
दुनिया को आज भी है ज़रूरत हुसैन की)
रब को किए हैं, करते हैं, करते रहेंगे हम
अफ़ज़ल सभी से आपका सजदा हुसैन है
नूरे नबी का नूरी उजाला हुसैन है
हैदर वा फ़ातिमा का दुलारा हुसैन है
रब की रज़ा के वास्ते मैदान-ए-जंग में
ज़ुल्म-ओ-सितम को सब्र से सहता हुसैन है
नूरे नबी का नूरी उजाला हुसैन है
हैदर वा फ़ातिमा का दुलारा हुसैन है
जिस्म ए रसूले पाक का टुकड़ा हुसैन है
ये भी सुनो के अर्श का कंगरा हुसैन है
पैग़म्बर ए ख़ुदा का नवासा हुसैन है
ज़हरा की चश्मे पाक का तारा हुसैन है
अहमद पिया से फ़ैज़ी ने पूछा तो यूं कहा
मेरे तो जद्दे आला वा आक़ा हुसैन है
नूरे नबी का नूरी उजाला हुसैन है
हैदर वा फ़ातिमा का दुलारा हुसैन है
manqabat imam Hussain as lyrics in Hindi
Our Pages
Naat-E-Paak
Naat Khwan:
- Owais Raza Qadri
- Habibullah Faizi
- Ghulam Mustafa Qadri
- Hafiz Tahir Qadri
- Laiba Fatima
- Asad Iqwal
- Sajjad Nizami
- Zulfiqar Ali Hussaini
- Mufti Abdullah Bin Abbas
- Junaid Jamshed Khan
- Muhammad Ali Faizi
- Ghulam Noore Mujassam