मेरे दिल में है याद ए मुहम्मद ﷺ कव्वाली लिरिक्स
Mere Dil Mein Hai Yaad e Muhammad ﷺ Qawwali By Sabri Brothers Lyrics in Hindi
कव्वाल: साबरी ब्रदर्स
शायर: सिकंदर लखनवी
न ज़र अच्छा, न इस दुनिया के ये ज़रदार अच्छे हैं
बहार-ए-जां-फिज़ा अच्छी, न ये गुलज़ार अच्छे हैं
नबी की आल और अस्हाब, चारों यार अच्छे हैं
ख़ुदा अच्छा है, उसके अह़मद-ए-मुख़्तार अच्छे हैं।
मेरे दिल में है यादे मुह़म्मद ﷺ
मेरे दिल में है यादे मुह़म्मद ﷺ
मेरे होठों पे ज़िक्र-ए-मदीना
ताजदार-ए-ह़रम के करम से
आ गया ज़िन्दगी का क़रीना।
मैं ग़ुलाम-ए-गुलामान-ए-अहमद
मैं सग-ए-आस्तान-ए-मोहम्मद ﷺ
क़ाबिल-ए-फ़ख़्र है मौत मेरी
क़ाबिल-ए-रश्क है मेरा जीना।
उनकी चश्म-ए-करम की अ़ता है
मेरे सीने में उनकी ज़िया है
याद-ए-सुल्तान-ए-तैबा के सदक़े
मेरा सीना है मिस्ल-ए-नगीना।
हर ख़ता पर मेरी चश्म-पोशी
हर तलब पर अ़ताओं की बारिश
ये माना ऐ फलक सब बंद हैं, राहत के दरवाज़े
कुशादा हैं रसूलुल्लाह की रहमत के दरवाज़े
हर ख़ता पर मेरी चश्म-पोशी
हर तलब पर अ़ताओं की बारिश
मुझ गुनहगार पर किस क़दर हैं
मेहरबां ताजदार-ए-मदीना।
मुझ को तूफ़ां की मौजों का क्या डर
वो गुज़र जाएगा रुख़ बदल कर
हैरान हूं! मुंह से नाम, ये किसका निकल गया
कश्ती को मेरी थाम के तूफ़ा संभल गया।
मुझ को तूफ़ां की मौजों का क्या डर
वो गुज़र जाएगा रुख़ बदल कर
नाख़ुदा हैं मेरे जब मुह़म्मद ﷺ
कैसे डूबेगा मेरा सफ़ीना।
दिल शकिस्तां है मेरा तो क्या ग़म
इसमें रहते हैं शाह-ए-दो-आलम
ऐ जन्नत! तुझमें हूर-ओ-क़ुसूर रहते हैं
ऐ जन्नत! मैंने माना ज़ुरूर रहते हैं
मेरे दिल का तवाफ कर जन्नत
क्यों के,
इसमें रहते हैं शाह-ए-दो-आलम
दिल शकिस्तां है मेरा तो क्या ग़म
इसमें रहते हैं शाह-ए-दो-आलम
जबसे मेहमां हुए हैं वो दिल के
दिल मेरा बन गया है मदीना।
दौलते इश्क़ से दिल ग़नी है
मेरी क़िस्मत है रश्क-ए-सिकंदर
मिदहत-ए-मुस्तुफ़ा की बदौलत
मिल गया है मुझे ये खाज़ीना।
मेरे दिल में है याद ए मुहम्मद ﷺ
मेरे होठों पे ज़िक्र ए मदीना
——————
मेरे दिल में है याद ए मुहम्मद ﷺ खुर्शीद अहमद की नात
Urdu, Hindi and English Lyrics
| Naat-E-Paak|
| Khalid Mahmud ‘Khalid’ | Allama Saim Chishti | Bedam Warsi | Ajmal Sultanpuri Naat | Ala Hazrat Naat | Akhtar Raza Khan| Raaz Ilaahabadi | Muhammad Ilyas Attari | Sayyad Nazmi Miyan
| Sabri Brothers | Nusrat Fateh Ali Khan | Rahat Fateh Ali Khan | Iqbal Afzal Sabri | Aziz Miyañ | Ghous Muhammad Nasir | Maulvi Ahmad Hassan Akhtar
mere dil me hai yad e muhammad lyrics in hindi, Mere Dil mein hai yaade Mohammad hindi lyrics