हुज़ूर मेरी तो सारी बहार आप से है

हुज़ूर मेरी तो सारी बहार आप से है लिरिक्स इन हिंदी

हुज़ूर मेरी तो सारी बहार आप से है


Read in ENGLISH


हुज़ूर मेरी तो सारी बहार आप से है
मैं बेक़रार था मेरा क़रार आपसे है

 

मेरी तो हंसती ही क्या है मेरे ग़रीब नवाज़
जो मिल रहा है मुझे सारा प्यार आपसे है

 

कहां वोह अर्ज़ ए मदीना कहां मेरी हस्ती
यह हाज़िरी का सबब बार-बार आपसे हैं

 

सियाहकार हूं आक़ा बड़ी निदामत है
क़सम ख़ुदा की ये मेरा वक़ार आपसे है

 

मोहब्बतों का सिला कौन ऐसे देता है
सुनहरी जालियों में यार-ए-ग़ार आपसे है

 

ये जान ओ दिल तो मेरे आप पे क़ुर्बान हुए
जो मुझको सांस पे है इख़्तियार आपसे है

 

मैं इस यक़ीन से ज़िंदा हूं आप मेरे हैं
मेरी हयात का दारोमदार आपसे है

 

ये लफ्ज़ नात के जितने हैं आप देते हैं
ये नात गोई में मेरा शुमार आपसे है

 

हुजूर आपकी यादों में अश्क रहमत हैं
येह मेरी आंख ज़िया अश्कबार आपसे है

 

है ज़िक्र आपका ऐसा के आंख भर आए
ये तेरी आंख ज़िया अश्क बार आपसे है

tags: Huzoor Meri To Sari Bahar Aap Se Hai Lyrics Hindi, Huzur Meri To Sari Bahar Aap Se Hai Lyrics in Hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *