नबी सैयद उल अंबिया के बराबर लिरिक्स इन हिंदी | Nabi Syed ul Anbiya Ke Barabar Lyrics in Hindi | Na Pehle Tha Koi Na Ab Hai Na Hoga Lyrics in Hindi |
Nusrat Fateh Ali Khan Qawwali Lyrics
Na Pahle Tha Koi Na Ab Hai Lyrics in English
कुल अंबिया से अफ़ज़ल आ़ली मक़ाम हैं वोह
अल्लाह भेजता है जिस पर सलाम हैं वोह
अक़्सा में की इमामत सारे पयंबरों की
सारे पयंबरों के बेशक इमाम है वोह
नबी सैयद उल अंबिया के बराबर
नबी सैयद उल अंबिया के बराबर
ना पहले था कोई न अब है न होगा
मुह़म्मद का सानी मुह़म्मद का हमसर
ना पहले था कोई न अब है न होगा
उनसा, ना पहले था कोई न अब है न होगा
उनसा, ना पहले था कोई न अब है न होगा
रसूल और भी आए जहान में, लेकिन
उनसा, न पहले था कोई न अब है न होगा
ना पहले था कोई न अब है न होगा
ताहा ओ यासीन, मुज़म्मिल
मर्कज़ ए कुल और हुस्न ए मुकम्मिल
न पहले था कोई न अब है न होगा
ना पहले था कोई न अब है न होगा
नूर ए मुबीं, हक़ के क़रीं
फ़र्श मकीं, अ़र्श नशीं
उनसा, न पहले था कोई न अब है न होगा
ना पहले था कोई न अब है न होगा
नूर ए मुनव्वर अव्वल ओ आख़िर
रौशन रौशन बातिन ज़ाहिर
उनसा, न पहले था कोई न अब है न होगा
ना पहले था कोई न अब है न होगा
रसूल ए मुज्तबा कहिए
मोहम्मद मुस्तफा कहिए
ख़ुदा के बाद बस वोह हैं
फिर इसके बाद क्या कहिए
ना उनसा, पहले था कोई न अब है न होगा
ना पहले था कोई न अब है न होगा
मुह़म्मद का सानी मुह़म्मद का हमसर
ना पहले था कोई ना अब है ना होगा
अगर है तो इक ज़ात अल्लाह की है
जो ज़ात-ए-मुह़म्मद से आला है वरना
मुह़म्मद से आला मुह़म्मद से बढ़कर
ना पहले था कोई ना अब है ना होगा
जिसे हक़ ने बुलवाया अर्श-ए-उ़ला पर
हुआ फ़ज़्ल-ए-हक से जो मेहमान ए दावर
ख़ुदा की ख़ुदाई में ऐसा पयंबर
ना पहले था कोई ना अब है ना होगा
ज़ुलैख़ा थीं जिस पर फ़िदा जान ओ दिल से
वो युसुफ़ बहुत ख़ूबसूरत थे लेकिन
रुखे मुस्त़फ़ा से हसीं रु-ए-अनवर
ना पहले था कोई न अब है न होगा
नबी सारे महबूब हैं किबरिया के
मगर ये भी सच है बजुज़ मुस्त़फ़ा के
हबीब-ए-ख़ुदा दोनों आ़लम का दिलबर
ना पहले था कोई न अब है न होगा
बड़ाई में पुरनम वो बाद अज़ ख़ुदा हैं
शहे अम्बिया हैं शहे दोसरा हैं
बशर उनके रुत़बे का, अल्लाह हो अकबर!
ना पहले था कोई न अब है न होगा
उनसा, न पहले था कोई न अब है न होगा..
———–
थे रुत़बे में पहले पर आख़िर में आए
बशर उनके रुत़बे पे क़ुर्बान जाए
मुह़म्मद सा अफ़ज़ल मुह़म्मद सा आख़िर
ना पहले था कोई न अब है न होगा
Urdu, Hindi and English Lyrics
| Naat-E-Paak|
| Khalid Mahmud ‘Khalid’ | Allama Saim Chishti | Bedam Warsi | Ajmal Sultanpuri Naat | Ala Hazrat Naat | Akhtar Raza Khan| Raaz Ilaahabadi | Muhammad Ilyas Attari | Sayyad Nazmi Miyan
| Sabri Brothers | Nusrat Fateh Ali Khan | Rahat Fateh Ali Khan | Iqbal Afzal Sabri | Aziz Miyañ | Ghous Muhammad Nasir | Maulvi Ahmad Hassan Akhtar
nabi syed ul anbiya ke barabar hindi lyrics, na pehle tha koi na ab hai na hoga hindi lyrics, na pahle tha koi hindi,