वो शहरे-मुहब्बत जहाँ मुस्तफ़ा हैं
वहीं घर बनाने को दिल चाहता है
वो सोने से कंकर, वो चांदी सी मिट्टी
नज़र में बसाने को दिल चाहता है।
वो शहरे-मुहब्बत जहां मुस्तफ़ा हैं
वहीं घर बनाने को दिल चाहता है
जो पूछा नबी ने के कुछ घर भी छोड़ा
तो सिद्दीक़-अकबर के होंटो पे आया
वहां माल-ओ-दौलत की क्या है ज़रुरत
जहां जां लुटाने को दिल चाहता है
वो शहरे-मुहब्बत जहाँ मुस्तफ़ा हैं।
वहीं घर बनाने को दिल चाहता है
जिहादे-मुहब्बत की आवाज़ गूंजी
कहा हन्ज़ला ने ये दुल्हन से अपनी
इजाज़त अगर दो तो जाम-ए-शहादत
लबों से लगाने को दिल चाहता है।
वो शहरे-मुहब्बत जहां मुस्तफ़ा हैं
वहीं घर बनाने को दिल चाहता है।
वो नन्हा सा असग़र वो एड़ी रगड़ कर
यही कह रहा था वो ख़ैमे में रो कर
ऐ बाबा ! मैं पानी का प्यासा नहीं हूँ
मेरा सर कटाने को दिल चाहता है।
वो शहरे-मुहब्बत जहां मुस्तफ़ा हैं
वहीं घर बनाने को दिल चाहता है
सितारों से ये चाँद कहता है हर दम
तुम्हें क्या बताऊं वो टुकड़ों का आलम
इशारे में आक़ा के इतना मज़ा था
के फिर टूट जानें को दिल चाहता है
वो शहरे-मुहब्बत जहां मुस्तफ़ा हैं
वहीं घर बनाने को दिल चाहता है
जो देखा है रू-ए-जमाले – रिसालत
तो ताहिर ! उमर मुस्तफ़ा से ये बोले
बड़ी आप से दुश्मनी थी मगर अब
ग़ुलामी में आने को दिल चाहता है
वो शहरे-मुहब्बत जहां मुस्तफ़ा हैं
वहीं घर बनाने को दिल चाहता है
Naat Khwan: Tahri Raza Rampuri
Lyrics: Tahri Raza Rampuri
Our Pages
Shayar
- Khalid Mahmud ‘Khalid’
- Peer Naseeruddin ‘Naseer’
- Allama Saim Chishti
- Bedam Warsi
- Muzaffar Warsi
- Ajmal Sultanpuri Naat
- Ala Hazrat Naat
- Akhtar Raza Khan
- Raaz Ilaahabadi
- Muhammad Ilyas Attari
- Sayyad Nazmi Miyan
- Shakeel Arfi
Naat Khwan: