उस्मां के लाल आपका दरबार है आ़ली

Usman Ke Laal Aapka Darbar Hai Aali Ajmer Ke Waali Lyrics in Hindi

Qawwal : Nusrat Fateh Ali Khan

English Lyrics

उस्मां के लाल आपका दरबार है आ़ली, अजमेर के वाली

 

उस्मां के लाल आपका दरबार है आ़ली
अजमेर के वाली
साइल तेरे दरबार से जाता नहीं ख़ाली
अजमेर के वाली।

 

तुम इब्ने अली फ़ातिमा ज़हरा के दुलारे
हसनैन के प्यारे

वलियों से तुम ने पाई है क्या शान निराली
अजमेर के वाली।

 

तुम नाइबे रसूल हो ऐ हिन्द के राजा
अजमेर के ख़्वाजा
ख़ुश वक़्त है वोह जिसपे नज़र आप ने डाली
अजमेर के वाली।

 

देदे मुझे कुछ वालिये बग़दाद का सदक़ा
अजदाद का सदक़ा
भर दीजिये यह दामने उम्मीद है खाली
अजमेर के वाली।

 

जैसा भी हूँ तेरा हूँ, बुरा हूँ या भला हूँ
टुकड़ों पे पला हूँ

जैसा भी हूँ तेरा हूँ ..
जैसा भी हूँ तेरा हूँ ..

या ख़्वाजा महाराजा …
जैसा भी हूँ तेरा हूँ ..

 

हूँ गुनाहगार बे शक मैं हूं तो तेरा बन्दा
तू अगर मुझे निभा ले तेरी बन्दा परवरी है

या ख़्वाजा महाराजा …
जैसा भी हूँ तेरा हूँ ..

 

तेरा ग़म मेरी मसर्रत तेरा दर्द ज़िन्दगी है
तू करम से जो भी देदे तेरी बन्दा परवरी है

या ख़्वाजा महाराजा …
जैसा भी हूँ तेरा हूँ ..

 

अच्छा नहीं खोटा हूं मैं, खोटे को निभा ले
गर तुम ना संम्भालो तो मुझे कौन संम्भाले.

मोरे, ख़्वाजा महाराजा …
जैसा भी हूँ तेरा हूँ ..

 

ये मान लिया लायक़े दरबार नहीं मैं
ये भी न सही क़ाबिले दीदार नहीं मैं

हर चंद अगर आपके दरकार नहीं मैं
क्या बन्दा भी तेरा मेरी सरकार नहीं मैं

या ख़्वाजा महाराजा …
जैसा भी हूँ तेरा हूँ ..

 

जैसा भी हूँ तेरा हूँ, बुरा हूँ या भला हूँ
टुकड़ों पे पला हूँ
क्यों जाये किसी दर पे तेरे दर का सवाली
अजमेर के वाली।

 

दर्शन को तरस्ती हूँ मोरे भाग जगाओ
अजमेर बुलाओ
चूमूँ मैं तेरे रौज़ा-ए-अनवार की जाली
अजमेर के वाली।

 

धुन है के ‘नसीर’ आपके दरबार में पहुंचे
सरकार में पहुंचे
लेकर दरे अक़दस पे वो इख़लास की डाली
अजमेर के वाली।

 

देदे मुझे कुछ वालिये बग़दाद का सदक़ा
अजदाद का सदक़ा
भर दीजिये यह दामने उम्मीद है खाली
अजमेर के वाली।

 

उस्मां के लाल आपका दरबार है आ़ली
अजमेर के वाली …

 

More Manqabat Ghareeb Nawaz

  • Comment में राय दीजिए
  • Share कीजिए

Hindi And English lyrics

Qawwali |

Sabri Brothers | Nusrat Fateh Ali Khan | Rahat Fateh Ali Khan | Iqbal Afzal Sabri | Aziz Miyañ Ghous Muhammad Nasir

Naat-E-Paak|

Khalid Mahmud ‘Khalid’ Ajmal Sultanpuri Naat  | Ala Hazrat Naat | Akhtar Raza Khan| Raaz Ilaahabadi | Muhammad Ilyas Attari | Sayyad Nazmi Miyan

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *