Naat Lyrics In Hindi

A
- अल अमां क़हर है ऐ ग़ौस वो तीख़ा तेरा
- अहले सिरात रुह-ए-अमीं को ख़बर करें
- आरिज़-ए-शम्सो क़मर से भी हैं अनवर
- अंधेरी रात है ग़म की घटा इसियां की छाई है
- आये ह़यात ए नौशहा ए बत्हा लिए हुए
- आज तक उनकी आमद का है तज़किरा
- अ़र्शे ह़क़ है मसनद ए रिफ़अत रसुलुल्लाह की
- आते रहे अम्बिया कमा क़ीला लहुम
- अम्बिया को भी अजल आनी है
- अल्लाह अल्लाह के नबी से
- आह रमज़ान अब जा रहा है
- अलफ़ाज़ नहीं मिलते सरकार को क्या कहिये
- आख़िरी रोज़े हैं दिल ग़मनाक
- अ़र्श की अक़्ल दंग है
- आंखें रो रो के सुजाने वाले
- आप से कुछ अ़र्ज़ के क़ाबिल कहाँ
- आ गई मुस्त़फ़ा की सवारी
- अब मेरी निगाहों में जचता नहीं कोई
- अजब रंग पर है बहारे मदीना
- अदम से लायी है हस्ती में आरजू ए रसूल
- आया न होगा इस त़रह हुस्नो शबाव रेत पर
- अल्लाह अहले बैत-ए-पयम्बर के साथ है
- आ ग़म ए शब्बीर आ सीने लगा कर चूम लूं
- आ गए हुज़ूर आ गए
- आया है रमज़ान नात लिरिक्स
- अलविदा अलविदा ऐ मेरी दर्सगाह
- ऐ वज्हे तख़लीक़ ए क़ायनात
- अहले ख़ता था मैं
- ऐ मकीने गुम्बदे ख़ज़रा सलाम
- अल्लाह दा नाम लईये
- आ गए माह-ए-अरब
- आज मुहम्मद आए मोरे घर
- आये नबी हमारे
- आमिना का लाल आया
- आज जश्न-ए-मिलादुन्नबी है
- ऐ शहंशाह-ए-मदीना अस्सलातो वस्सलाम
- अमल से निकहत-ए-इश्क़-ए-रसूल पेश करो
- आप शम्सुद्दुहा आप बदरूद्दुजा
B
C
D
E
F
G
- ग़ौस का दामन ना छोड़ेंगे
- गोशा ए तन्हाई
- इश्क़े नबी का जाम पिलाते हैं गौसे आज़म
- ग़ौसे आज़म की अज़मत पे लाखों सलाम
- गदा-ए-कू-ए-हबीब हूं मैं
H
- हज पर बुला मौला
- हर दुआ को फ़लक तक रसाई मिले
- हो करम सरकार अब तो
- हम मीलाद वाले
- हैरत इश्क़ नहीं शौक़-ए-जुनूं-कोश नहीं
- हुआ हूं मैं जब से फ़िदाए मोहम्मद
I
J
- जालियों पर निगाहें जमी हैं
- जिस दिन क़यामत आयेगी
- जहाँ में जुज़ तेरे जल्वों के
- जन्नत में क़दम है
- जाता हूं मैं दुनिया से मुझको ना भुला देना
- जित्थे मुहम्मद अरबी अहमद मुख़्तार वस्से
- जश्न-ए-नबी सुब्हान अल्लाह
- जश्न-ए-मीलाद मनाकर दिखायेंगे
- जल्वा नबी का चारो तरफ़
- जश्न है मीलाद का Owais Raza Qadri
- जो पयामे मुस्तफ़ा है
- जब गुम्बदे ख़ज़रा पे वो पहली नज़र गई
- के सबा तू कुए मुहम्मद
K
- कांप उठ्ठी ज़मीं ज़लज़ला आ गया
- ख़ुदा ने मुझको दिया मां तेरी दुआओं से
- कितना प्यारा नाम है अल्लाह अल्लाह
- खुला है सभी के लिए बाब-ए-रहमत
- करम जो कर दें पयम्बर तो बात बन जाए
- क्या पूछते हो रुतबा ए गुलज़ार ए मदीना
- ख़ुदाया इश्क़ ए मुहम्मद में वो मक़ाम आए
- क़रीब से जो भी उनके गुज़रा
- क़दम है बिलाल आज चलने से आरी
- कितने ख़ुश-बख़्त ग़म के मारे हैं
Naat Lyrics In Hindi
L
- लबों पे तबस्सुम, हैं चेहरे में जल्वे
- लब पर नात-ए-पाक का नग़मा
- लिखा है इक ज़ईफ़ा थी जो मक्का में रहती थी
M
- मरहबा ऐ जाने जाना जाने ईमां
- मेरा दिल बदल दे
- मैं ग़ौस ए पाक के सदक़े
- मैं हूँ ग़ौस का दीवाना
- मुझे ज़िन्दगी में या रब सर ए बन्दगी अ़त़ा कर
- मां की दुआ जन्नत की हवा
- मुझपे भी चश्मे करम
- मारिफ़त का जाम ओ मीना ग़ौसे पाक
- मदीने में दिल है, है दिल में मदीना
- मौत आक़ा से मिला दे तो मज़ा आ जाए
- मेरी जान नबी
- मीलाद मनायेंगे अक़ीदत से हम इस बार
- मीलाद का मौसम आया है
- मेरे सरकार आए हैं
- मुबारक हो आमद आमद है
- मेरे सरकार की आमद हुई है
- मैं कोयल मेरा बाग़ मदीना
- मदीना जो दिल में निहां है तो क्या ग़म
- मिल गई भीक आपके दर की
- मुस्तफ़ा मौजूद हैं
- मेरा दिल भी मदीना है
N
- निहां पर्दों में है जल्वों की ताबानी नहीं जाती
- नबी का लाडला प्यारा दुलारा शाहे जीलानी
- नूर वाले मुस्तफ़ा आ गए छा गए
- नबियों में सबसे अफ़ज़ल रुतबा मेरे नबी का
- नबी का नाम जब मेरे लबों पर रक़्स करता है
- नबी के नाम का जलसा सजाना क्या कहना
- नूरे नबी का नूरी उजाला हुसैन है
- नमाज़ में सुरूर है
O
P
- परेशान दिल में बसा लूं हम्द
- पढ़ लो दुरूद मोमिनो सरकार आ गए
- पहुंचूं दरें सरकार पे चाहा तो यही है
- पाते हैं सुकूं दिल का इंसान मदीने में
Q
R
S
- सरकार का मीलाद हमेशा ही सजेगा
- सुनो मेरी फ़रियाद या ग़ौस ए आज़म
- सुन लो ऐ पीरों के पीर
- सल्ले अ़ला सुल्तान ए अरब
- सब वलियों में सबसे आला रुतबा ग़ौसे आज़म का
- सबा ने सिर्फ छेड़ा था तराना ग़ौसे आज़म का
- सुन्नतों पर चलूँ दुआ
- सहारा चाहिए सरकार
- शहरे महबूब ए ख़ुदा हो तो मेरा दम निकले
- सल्ले अला पुकारो सरकार आ रहे हैं
- सरकार का मीलाद है
- सुब्हान अल्लाह सुब्हान अल्लाह
- शहरे सरवर की आब ओ हवा और है
- सर पे नालैन आपके होते और तैबा में हम खड़े होते
- सहरी हो हमारी मक्के में
T
- तस्वीर मुह़म्मद अरबी दी
- तय कर रहा है जो तू दो दिन का सफ़र है
- तुम क्या जानो रुतबा ग़ौसे आज़म का
- तू जो अल्लाह का महबूब हुआ खूब हुआ
- तेरा खावां मैं तेरे गीत गावां या रसूल अल्लाह
- तेरे बिन या नबी मेरा कोई सहारा नहीं है
- तुम अपना दामन बिछा के मांगों
U
- उम्मत पे है रन्ज ओ अलम ज़द
- उनके किरदार की सादगी की
- ऊंचा जहां में नाम है पीराने पीर का
- उजाला जिसका है दो जहां में
- उनके करम पे मुनहसिर रहती है जिंदगी मेरी
V
W
X
Y
- ये वो रसूल हैं जिनकी कोई मिसाल नहीं
- ये मीलाद-ए-ख़ैरुल-वरा हो रहा है
- ये ज़िन्दगी का इलाही निज़ाम हो जाए
- ये मेरी हद-ए-सफ़र हो जैसे
- या रब मेरे दिल में है तमन्ना-ए-मदीना
Z
Naat Lyrics In Hindi
Naat Lyrics In Hindi best naat Sharif lyrics