Ali Ke Ghar Ki Taraf Hai Nazar Zamane Ki Lyrics

Ali Ke Ghar Ki Taraf Hai Nazar Zamane Ki Lyrics

अली के घर की तरफ़ है नज़र जमाने की

Poet: Mir Takllum
Naat Khwab: Farhan Ali Waris

Manqabat Imaam Hasan R.A.

 

अली के घर की तरफ़ है नज़र ज़माने की
अली के घर की त़रफ है नज़र ज़माने की
ख़बर जो पाई है मौला हसन के आने की

 

मुरीद हो गई शब्बर की जुल्फिक़ार-ए-अली
अदाएं देखी हैं जब से क़लम चलाने की
ख़बर जो पाई है मौला हसन के आने की

 

वोह आए ज़ोहर में और मां के साथ अश्र पढ़ी
खुदा के सज्दे में आदत थी सर झुकाने की
ख़़बर जो पाई है मौला हसन के आने की

 

अभी इमामे हसन पुश्त पर हैं बैठे हुए
रसूल कीजिए ज़हमत ना सर उठाने की
ख़बर जो पाई है मौला हसन के आने की

 

है ज़िक्रे मौला हसन पंजतन की आमद है
बदल रही हैं फज़ाएं ग़रीब खाने की
ख़बर जो पाई है मौला हसन के आने की

 

अभी मैं जश्ने इमामे हसन में आया हूं
ऐ मौत जा अभी फुर्सत नहीं है आने की
ख़बर जो पाई है मौला हसन के आने की

 

है इनकी टूटी हुई कब्र से भी खौफ उनको
वो कैसे दे दे इजाज़त हरम बनाने की
ख़बर जो पाई है मौला हसन के आने की

 

है हमको रोज़े में आदत तकल्लुमो फ़रहान
मय सना-ए-हसन पीने और पिलाने की
ख़बर जो पाई है मौला हसन के आने की

 

अली के घर की त़रफ़ है नज़र ज़माने की

Ali Ke Ghar Ki Taraf Hai Nazar Zamane Ki Lyrics

 

Lyrics of Manqabat in hindi

New Manqabat by Farhan Ali Waris 2021


Hindi And English lyrics

Naat-E-Paak|

Khalid Mahmud ‘Khalid’ Ajmal Sultanpuri Naat  | Ala Hazrat Naat | Akhtar Raza Khan| Raaz Allahabadi | Muhammad Ilyas Attari | Sayyad Nazmi Miyan

Qawwali |

Sabri Brothers | Nusrat Fateh Ali Khan | Rahat Fateh Ali Khan | Iqbal Afzal Sabri | Aziz Miyañ |Nazir Ejaz Faridi |  Ghous Muhammad Nasir | Maulvi Ahmad Hasan |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *