Chehlum Ke Liye Aayi Huñ Lyrics | चेहल्लुम के लिए आई हूं

Chehlum Ke Liye Aayi Huñ Lyrics चेहल्लुम के लिए आई हूं

 

हाय! अलमदार, हाय! अलमदार

उठ्ठो मेरे ग़मख़्वार, वफ़ादार बरादर
चेहल्लुम के लिए आई हूं
ग़ाज़ी मैं उजड़ कर

हाय! अलमदार, हाय! अलमदार

 

हर ग़म पे भाई मैं, उठाती थी मुसीबत
झेलीं कभी कोड़ों की कभी दुर्रों की अज़ीयत
और उस पे क़यामत
बाज़ार में थीं बीबियां
बे-मक़ना-ओ-चादर

हाय! अलमदार, हाय! अलमदार

 

किस तरहां कहूं कितनी सताई गई ज़ैनब
बाज़ारों में शहरों में फिराई गई ज़ैनब
भाई गई ज़ैनब
रोने भी नहीं देते थे जी भर के सितमगर

हाय! अलमदार, हाय! अलमदार

 

ऐ भाई सुनो शाम-ए-ग़रीबां की ये रुदाद
ख़ैमे जले चादर छिनी, मैं हो गई बर्बाद
सुन लो मेरी फ़रियाद
आए ना मदद को मेरी, ऐ मेरे बरादर

हाय! अलमदार, हाय! अलमदार

 

बे-मक़ना-ओ-चादर सर-ए-बाज़ार गई हूं
शीरी से कभी उम्मे अबीबा से मिली हूं
मैं टूट गई हूं
सर शर्म से मेरा कभी उठ्ठा ना बरादर

हाय! अलमदार, हाय! अलमदार

 

अब्बास असीरी ने हमें खूब रुलाया
उम्मत ने बहुत आले पयम्बर को सताया
और क़ैदी बनाया
बाज़ू पे निशां रस्सी के, लाई हूं बरादर

हाय! अलमदार, हाय! अलमदार

 

ज़िंदान में हर लम्हा, तड़पती थी सकीना
आगोश चचा की थी ना बाबा का था सीना
दुश्वार था जीना
घुट-घुट वहीं मर गई, बच्ची मेरी आख़िर

हाय! अलमदार, हाय! अलमदार

 

हाकिम के तरफ़दार, हर इक सिम्त लईं थे
और कुर्सियों पे बैठे हुए दुश्मन-ए-दीं थे
हम ख़ाक नशीं थे
आंखों में अभी तक है वो, दरबार का मंज़र

हाय! अलमदार, हाय! अलमदार

 

किस तरहां भुलाऊंगी मैं वो शाम का बाज़ार
ज़ंजीर में जकड़े हुए थे आबिद-ए-बीमार
चलना भी था दुश्वार
हद ये थी, तमाशाई भी बरसाते थे पत्थर

हाय! अलमदार, हाय! अलमदार

 

मंज़र ये ही कहती रही रो-रो के वो दुखिया
तुर्बत पे अलमदार की, मजलिस हुई बर्पा
जै़नब का था नौहा
जाऊं मैं वतन किस लिए और क्या करुं जी कर

हाय! अलमदार, हाय! अलमदार

 

Chehlum Ke Liye Aayi Huñ Lyrics Hindi


Related Post:

Suno Ae Parindo Lyrics By Safdar Kaleem

Sakina Sham Ke Zindaan Me So Gayi Baba Lyrics

आबिद को जहां ग़श आता है

ना रो मौला – Na Ro Mola Lyrics

चंद क़दमों से सकीना ने ये मन्ज़र देखा – Kazmi Brothers

कर्बला हो गई तैयार ख़ुदा ख़ैर करे – Nadeem Sarwar

अब्बास का परचम है – Farhan Ali Waris

दरिया है हमारा – Nadeem Sarwar

मज़ार-ए-फ़ातिमा कितना उदास है – Nadeem Sarwar

जा अली असग़र जा Lyrics – Ali Shanawar

Salam Hussain सलाम हुसैन Lyrics Nadeem Sarwar

Kaise Main Dafnauñ Sakina Lyrics

Utho Baba Mein Zainab Hun Lyrics

अब्बास आ जाओ भाई अकेला है Lyrics


Manqabat Shahidan e Karbala And Noha Lyrics

Manqabat Mola Ali As

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *