20 Best Republic Day Songs Lyrics
वतन पर हो जाऊं कुर्बान By Chand Qadri
मुझे नाज़ है उन शहीदों पे यारों
जिन्होंने वतन के लिए खूं बहाया
हमारे इस आज़ाद भारत की ख़ातिर
लहू का तिलक अपने माथे लगाया
मेरी जान जाए वतन के लिए By Chand Qadri
ना गुल और ना मैं गुलबदन चाहता हूँ
ख़ुदा मैं तो ये ही चमन चाहता हूँ
यही धरती गंगो-जमन चाहता हूँ
मरूं तो मैं ख़ाक ए वतन चाहता हूँ
तिरंगे का अल्लाह कफ़न चाहता हूँ
Mera Tiranga Meri Shan Hai
दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है
सर हमेशा ऊंचा रखना जब तक जान में जान है
Dil Dil Hindustan Lyrics
Wada Hai Hamara Ye Ham Kar Ke Dikhayenge
Sone Ki Tujhe Chiriya Ham Fir Se Banayenge
तू वतन हमारा है हमें जान से प्यारा है
तू इश्क़ इबादत चाहत मेरी
तेरी गोद में है जन्नत मेरी
प्यारा प्यारा मेरा भारत
ऐ मेरे प्यारे वतन ऐ ज़र्रा-ए-हिन्दोस्तां
फूल है हम सब तेरे, तू है हमारा गुलसितां
तू है हस्ती – Tu Hai Hasti Lyrics
तू है हस्ती सबसे बड़ी तेरे जैसा कोई नहीं
साधू ने घर छोड़ा अपना उस ख़ुदा की सेवा में
तूने भी छोड़ा घर अपना इस वतन की सेवा में
Bharat Hai Pahchan Meri Lyrics
भारत है पहचान मेरी
और तिरंगा शान मेरी
Tiranga Main Lahraungi Lyrics
झंडा फहराऊंगी, तिरंगा मैं लहराऊंगी
आज़ादी का त्योहार मैं सबके साथ मनाऊंगी
Armano Ke Phool Khilenge Lyrics
अरमानों के फूल खिलेंगे, हर शहरी मुस्काएगा
हिंदुस्तान हमारा! रश्क-ए-जन्नत फिर कहलाएगा।
तिरंगा प्यारा By Farmani Naaz
लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमान पर
भारत का ही नाम होगा अब सबकी ज़ुबान पर
ले लेंगे उसकी जान या खेलेंगे अपनी जान पर
कोई जो उठाएगा आंख हिंदुस्तान पर

20 Best Republic Day Songs Lyrics
26 January Ke Best Geet In Hindi
गणतंत्र दिवस के गीत हिन्दी में