मां की दुआ लो, बाप को चाहो
Ma Ki Dua Lo Baap Ko Chaho Lyrics
Voice: Sibtain Haider
Written by: Mirza Hassan Mujtaba
Click Here For English
मां की दुआ लो, बाप को चाहो
जीते जी तुम अपना मुक़द्दर बना लो
जिनके मां-बाप हैं नाराज़ मना लो उनको
माँ की दुआ लो, बाप को चाहो
मां ने तुम्हे किस मुश्किल से पाला
हर रन्जो ग़म से तुम को बचाया
(सरगम)
खुद भूका रहकर तुमको खिलाया
रातों को जागी तुम को सुलाया
उसके एहसान कैसे चुकाओगे तुम
चूम कर उसके क़दम खुल्दे बरीं को पालो
मां की दुआ लो, बाप को चाहो
जीते जी तुम अपने मुक़द्दर को बना लो
मां-बाप को हो तुम सबसे प्यारे
हां उनकी आंखों के तुम सितारे
मां-बाप ने जैसे तुम को पाला
बन जाओ तुम भी उनके सहारे
उनके दिल को कभी तुम दुखाना नहीं
उनके हर हुक़्म पे तुम अपनी जबी ख़म कर दो
माँ की दुआ लो, बाप को चाहो
जीते जी तुम अपने मुक़द्दर को बना लो
है बाबुल सर पे रहमत का साया
जिसने तुम्हे है चलना सिखाया
(सरगम)
कांधो पे अपने तुम को बिठाया
खुद को मिटा कर तुमको बनाया
उसकी कुर्बानी कैसे भुलाओगे तुम
जिस कदर हो सके तुम बाप की खिदमत कर लो
माँ की दुआ लो, बाप को चाहो
जीते जी तुम अपने मुक़द्दर को बना लो
आ …..
मां-बाप की जो पा ले दुआएं
देती है जन्नत उसको सदाएँ
जिससे हसन हों, मां बाप राज़ी
आती नहीं हैं उस पर बलाएँ
उससे राज़ी है रब और नबी ओ अली
उसको फिर रोज़े क़यामत का भला डर क्यों हो
माँ की दुआ लो, बाप को चाहो
जीते जी तुम अपने मुक़द्दर को बना लो
(सरगम)
Hindi And English lyrics
| Naat-E-Paak|
| Khalid Mahmud ‘Khalid’ | Ajmal Sultanpuri Naat | Ala Hazrat Naat | Akhtar Raza Khan| Raaz Ilaahabadi | Muhammad Ilyas Attari | Sayyad Nazmi Miyan
| Qawwali |
| Sabri Brothers | Nusrat Fateh Ali Khan | Rahat Fateh Ali Khan | Iqbal Afzal Sabri | Aziz Miyañ |Nazir Ejaz Faridi | Ghous Muhammad Nasir | Maulvi Ahmad Hasan |