कोई दुनिया ए अता में नहीं हमता तेरा लिरिक्स

कोई दुनिया ए अता में नहीं हमता तेरा लिरिक्स | Koi Duniya e Ata Mein Nahin Hamta Tera Hindi Lyrics | واہ کیا جود و کرم تضمین | Wah Kya Jood o Karam Tazmeen by Peer Naseer

Kalaam : Hazrat Maulana Ahmad Raza Khan r.a.

Tazmeen : Hazrat Sayyad Peer Naseeruddin r.a


Read in English | اردو میں پڑھیے

कोई दुनिया ए अता में नहीं हमता तेरा लिरिक्स

 

कोई दुनिया ए अता में नहीं हमता तेरा
हो जो हातिम को मुयस्सर ये नज़ारा तेरा
कह उठे देख के बख़्शिश में ये रुतबा तेरा

वाह क्या जूद व करम है शहे बतहा तेरा
नहीं सुनता ही नहीं मांगने वाला तेरा

 

कुछ बशर होने के नाते तुझे ख़ुद सा जानें
और कुछ महज़ पयामी ही ख़ुदा का जानें
इनकी औक़ात ही क्या है कि यह इतना जानें

फर्श वाले तेरी अज़मत का उ़लू क्या जानें
ख़ुसरवा अ़र्श पे उड़ता है फरेरा तेरा

 

जो तसव्वुर में तेरा पैकर ए ज़ेबा देखें
रूए वश्शम्स तकें, मतलए सीमा देखें
क्यों भला अब वह किसी और का चेहरा देखें

तेरे कदमों में जो हैं ग़ैर का मुंह क्या देखें
कौन नजरों पे चढ़े देख के तलवा तेरा

 

मुझसे नाचीज़ पे है तेरी इनायत कितनी
तूने हर गाम पे की मेरी हिमायत कितनी
क्या बताऊं तेरी रहमत में है वुसअ़त कितनी

एक मैं क्या मेरे इसियां की हक़ीक़त कितनी
मुझसे सौ लाख को काफ़ी है इशारा तेरा

 

कितनी पुश्तों से ग़ुलामी का यह रिश्ता है बहाल
यहीं तिफ़्ली व जवानी के बिताए महो-साल
अब बुढ़ापे में ख़ुदारा हमें यूं दर से न टाल

तेरे टुकड़ों पे पले ग़ैर की ठोकर पे न डाल
झिड़कियां खाएं कहां छोड़ के सदक़ा तेरा

 

ग़म ए दौरां से जो घबराइए किस से कहिए
अपनी उलझन किसे बतलाइए किस से कहिए
चीर कर दिल किसे दिखलाइए किस से कहिए

किसका मुंह तकिए, कहां जाइए, किस से कहिए
तेरे ही क़दमों पे मिट जाए ये पाला तेरा

 

नज़्र-ए-उश्शाक़-ए-नबी है यह मेरा हर्फ़-ए-ग़रीब
मिंबर ए वाज़ पे लड़ते रहें आपस में ख़तीब
यह अ़क़ीदा रहे अल्लाह करे मुझको नसीब

मैं तो मालिक ही कहूंगा कि हो मालिक के हबीब
यानी महबूब व मुहिब में नहीं मेरा तेरा

 

ख़ूगर-ए क़ुर्बत व दीदार पे कैसी गुज़रे
क्या ख़बर इसके दिल ए ज़ार पे कैसी गुज़रे
हिज्र में इस तेरे बीमार पे कैसी गुज़रे

दूर क्या जानिए बदकार पे कैसी गुज़रे
तेरे ही दर पे मरे बेकस व तन्हा तेरा

 

तुझसे हर चंद है वह क़द्र व फज़ाइल में रफ़ीअ़
कर नसीर आज मगर फिक्र-ए-रज़ा की तैसीअ़
पास है उसके शफ़ाअ़त का वसीला भी वक़ीअ़

तेरी सरकार में लाता है रज़ा उसको शफीअ़
जो मेरा ग़ौस़ है और लाडला बेटा तेरा

कलाम: पीर सैय्यद नसीरुद्दीन ‘नसीर’

Wah kya joodo karam hai tazmeen in hindi, Koi duniya e ata me nahi hamta tera hindi lyrics

Urdu, Hindi and English Lyrics

Naat-E-Paak|

Khalid Mahmud ‘Khalid’ Allama Saim Chishti  | Bedam Warsi | Ajmal Sultanpuri Naat  | Ala Hazrat Naat | Akhtar Raza Khan| Raaz Ilaahabadi | Muhammad Ilyas Attari | Sayyad Nazmi Miyan

| Qawwali |

Sabri Brothers | Nusrat Fateh Ali Khan | Rahat Fateh Ali Khan | Iqbal Afzal Sabri | Aziz Miyañ Ghous Muhammad Nasir Maulvi Ahmad Hassan Akhtar


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *